राज्य के बीजेपी नगरविकास मंत्री योगेश सागर जनता के विरोध मे काम कर रहे हैं!

                         लगा आरोप- प्रत्यारोप 

संवाददाता -(इस्माइल शेख) 
मुंबई – कांदीवली के बीजेपी विधायक जिन्होंने हाल ही मे राज्य के नगरविकास मंत्री का पद ग्रहण किया है, उनके खिलाफ गरीबों पर बेरहमी कर बिल्ड़रों के लिए काम करने का आरोप लगाया जा रहा है! यह आरोप उन्हीं के चुनाव क्षेत्र के रहिवासी लगा रहे हैं!

इनका और बिल्डरों का साथ एक 7 साल के मासूम बच्चे की मौत के बाद से प्रकाश मे आई है! जिसमे 4 जून को कांदिवली पश्चिम एकतानगर के रुपारेल द्वारा एसआरए के तहत इमारत निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण 7 साल के आदित्य सिंह चौहान की पानी से भरे हुए गड़्ढे मे गिरकर करंट लगने से मौत हो गई थी! जिसमे कांदिवली पुलिस ने पंचनामा कर बिल्डर्स और उनके भागीदारों तथा संबंधित कर्मचारीयों के खिलाफ गु.र.क्र.314/19 भादवी की धारा 304(अ),34 के तहत मामला दर्ज किया था, यहां के लोग बिल्डर के कामों से इतने गुस्से मे थे कि, मृत शरीर का अंतिम संस्कार करने से पहले पुलिस से बिल्डर और संबंधीतों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, ऐसे मे मनसे के पदाधिकारीयों ने बिल्डर का साथ देते हुए, परिवार वालों से मजबूरन बच्चे का अंतिम संस्कार करवाया, जिस कारण अभी तक बिल्डरों की गिरफ्तारी नही हुई है ऐसा यहां के रहीवासी इकबाल अहमद खान ने जानकारी दी है!

Advertisements

कांदिवली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चौधरी नामक इमारत निर्माण कार्य के सुपरवाइज़र को गिरफ्तार किया गया है और अमित रुपारेल, लोकेश खंड़ेलवाल, प्रदीप अहिरे, रुपारेल बिल्ड़र्स के भागीदार एवं अन्य जवाबदार पुलिस की शिकंजे से अब भी बाहर हैं! जो कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं!

लेकिन लगभग 18 दिनों बाद 23 जून को बीजेपी विधायक योगेश सागर ने आरोपी बिल्ड़रों को अपने कांदिवली एसवी रोड़ के बीजेपी कार्यालय मे बुलाकर बच्चे के परिवार वालों को मौत के बदले आरोपीयों से मुआफजा दिलाने का काम किया है, पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाना मंत्री जी का सराहनीय काम है, पर पुलिस के आरोपीयों से यहां के विधायक और राज्य के नगरविकास मंत्री का साथ होना लोगों के लिए घबराहट का विषय बन गया है! बीजेपी कार्यालय के कार्यक्रम के बाद शोसल मीडिया पर मुआफिजे की वह तस्वीरें खूब व्हॉयरल हुई कारण बच्चे की मौत से यहां का पूरा इलाका बिल्डर के खिलाफ और आक्रोश मे एसआरए प्रोजेक्ट बंद कराकर पुलिस से बिल्डरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था! आप को यह भी बता दें कि, 29 मार्च 2019 यानी कुछ महीनों पहले भी ऐसे ही कारणों के कारण एक कुक्ते की मौत हो गई थी जिसमे कांदिवली पुलिस पंचनामा कर अब तक मामले की जांच कर रही है, वही दूसरी घटना मे मासूम बच्चे की मौत से लोगों का बिल्डर के कामों के खिलाफ गुस्सा टूट पड़ा था!

ताजा मामले के साथ दूसरी तरफ बीजेपी विधायक और राज्य के नगरविकास मंत्री पर एसआरए प्रोजेक्ट के बिल्डर का साथ देते हुए झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के अफसरों पर दबाव बना कर बरसात के मौसम मे लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया जा रहा है! जिसके खिलाफ भरी बारिश मे लोगों ने मोर्चा निकालकर विधायक से जवाब मांगा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपोष्ण की जानकारी दी है!

बता दें कि, कांदिवली पश्चिम के एमजी क्रोस रोड़ के तुलस्करवाडी मे, शिवशक्तिनगर एसआरए सहकारी गृहनिर्माण संस्था का “बॉम्बे स्लम रिडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड” के बिल्डर, किरण हेमानी द्वारा, लगभग पिछले 20 सालों से 1450 झोपड़ों का एसआरए के तहत विकास काम किया जा रहा है! इस प्रोजेक्ट मे नियमों की गड़बड़ी और सरकारी मानदंडों मे सही नही होने के कारण विकासक से झोपड़ाधारकों के बीच दहशत का माहौल निर्माण है! यहां गरीब परीवार अपने घर को बचाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नही कमा पा रहा है, कारण अपने झोपड़े को बचाने के लिए सरकारी दफ्तरों मे हाजिरी लगानी पड़ रही है, आखिरी सुनवाई उपजिल्हाधिकारी झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के पास चल रहा था कि, विधायक योगेश सागर जी ने बिल्डर किरण हेमानी का साथ देते हुए एसआरए के अफसरों को झोपड़ा धारकों के खिलाफ दबाव भरा पत्र दे दिया जिसके कारण लगभग 80 झोपड़ा धारकों को बेघर होने की नौबत निर्माण हो गई है, प्रभावित झोपड़ा धारकों ने विधायक एवं नगरविकास मंत्री योगेश सागर से जवाब मांगा है और साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सूचना देकर भुख हड़ताल किए जाने की घोषणा की है!

“जिस तरह योगेश सागर कांदीवली पुलिस स्टेशन के आरोपी बिल्डर अमित रूपारेल  के साथ मिलकर चेक बाट रहे थे! वो चेक के जरिये बिल्डरों के गुनाहों पर पर्दा डाल रहे थे! इस से स्पष्ट होता है, कि योगेश सागर जनता के नही बिल्डरों के प्रतिनिधि है! सुरक ्षा के इंतजाम न होने से रूपारेल बिल्डर के साइट पर 7 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हुई है, इतने बड़े हादसे के बाद योगेश सागर को रूपारेल बिल्डर के सभी साइटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का जायजा लेना चाहिये था, मगर नही लिया! इस घटना से साफ पता चलता है कि, योगेश सागर जनता के लिये नही बिल्डरों के लिये कार्य कर रहे है!”
अमीन इद्रीशी- संस्थापक- घर बचाओ संघर्ष समिति (चारकोप)

“शिवशक्तीनगर एसआरए प्रोजेक्ट मे विकासक और कमिटि पिछले 22 सालों से हम लोगों के साथ धोखा कर रही है, साथ ही झो.पु.प्रा विभाग को धोके मे रखकर किसी भी तरह नियम एवं सहमति पारित नही करते हुए,169 अंतर्गत जीबीआर सभा नही लेकर लोगों की संम्मती नही लेते हुए, लोगों को बेघर करने का दाव रचा गया है! झो.पु.प्र. विभाग को पूछे गए  प्रशनों पर किसी भी प्रकार का उत्तर नही देते हुए, विकासक और स्थानीय जनप्रतिनिधि माननीय योगेश सागर के साथ हाथ मिलाकर हमें बेघर करने का पूरा प्रयत्न किया जा रहा है, जिसके खिलाफ हमने योगेश सागर के कार्यालय पर जाकर अपना विरोध जताया है!”
महेश गुप्ता / राजेश मंजाळ

“शिवशक्तिनगर एसआरए प्रोजेक्ट मे फिल्हाल कुछ झोपड़ों के बदले डेव्हलपमेंट का काम नही रोक सकते जबकि वह सभी पात्र झोपड़ा धारक है, जो अपात्र है, उन्हें पात्र होने तक विभाग को रोकने का भी आदेश दिया गया है, और रुपारेल के प्रोजेक्ट पर सिर्फ बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलाने का काम किया है, प्रोजेक्ट पर विभाग को निरिक्षण कर सारे नियमों की निगरानी करने के बाद ही, काम चालू करवाने के निर्देशित पत्र दिया हुआ है!”
राज्यविकास मंत्री महाराष्ट्र/ विधायक योगेश सागर 


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “राज्य के बीजेपी नगरविकास मंत्री योगेश सागर जनता के विरोध मे काम कर रहे हैं!”

  1. Pingback: कांदिवली के SRA प्रोजेक्ट मे हुई तीसरी मौत -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading