मुंबई में चुनावी सीट को लेकर बगावत के सुर

महा विकास अघाड़ी और महायुति में चुनावी घमासान के बीच बोरीवली, कोलाबा, मुलुंड समेत सीटों के बटवारे को लेकर अब भी तनाव बना हुआ है। कई जगह पार्टी के आदेशों को लेकर बगावत के सुर देखे जा रहे हैं। (Sounds of rebellion regarding election seat in Mumbai Assembly Election)

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई
– महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार यानी आज के दिन नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख है। फिर भी महायुति और महाविकास आघाडी के प्रमुख दलों के बीच कुछ सीटों पर बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई है। राज्य में पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ टकराव की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) में बगावत के सुर देखे जा रहे हैं। बोरीवली विधानसभा सीट से टिकट की आस लगाए बैठे उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने ऐलान किया है कि वह मंगलवार को नामांकन भरेंगे। भाजपा ने यहां से विधायक सुनील राणे का टिकट काटकर संजय उपाध्याय को पार्टी की ओर से उम्मीदवार घोषित किया है। घाटकोपर-पूर्व से पराग शाह को फिर से उम्मीदवारी देने से पूर्व विधायक प्रकाश मेहता के सुर बदले हुए हैं। (Sounds of rebellion regarding election seat in Mumbai Assembly Election)

महायुति में अब तक धारावी और शिवाजी नगर, मानखुर्द की सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है, जबकि महाविकास आघाडी में भी कोलाबा, बोरीवली और मुलुंड की सीट पर फैसला नहीं हो सका है। अब कांग्रेस आरोप लगा रही है कि उद्धव गुट की शिवसेना ने अधिकांश सीटों पर कब्जा कर लिया है। इस पर उद्धव गुट के नेता अनिल परब ने कहा कि उनकी पार्टी ने योग्यता और जीतने की क्षमता के आधार पर सीटें हासिल की हैं। (Sounds of rebellion regarding election seat in Mumbai Assembly Election)

Advertisements

गठबंधन की राजनीति

कांग्रेस ने मुंबई की 36 में से 18 सीटों पर दावा किया है। लेकिन अब तक 9 सीटें ही हांसिल हो पाई है। सोमवार देर रात तक महाविकास आघाडी के बीच कोलाबा, मुलुंड और बोरीवली को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ। सीट बंटवारे को लेकर मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा, कि “उद्धव गुट का रुख गठबंधन की राजनीति के अनुरूप नहीं है। हमने बातचीत के लिए उद्धव गुट के नेताओं के साथ बैठक की। चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बजाय उद्धव सेना ने एकतरफा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। कांग्रेस को हल्के में लिया गया।” वहीं, विवादों के बीच कांग्रेस के मधु चव्हाण ने भायखला विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। (Sounds of rebellion regarding election seat in Mumbai Assembly Election)

मुख्यमंत्री की वादा खिलाफी

पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृत शर्मा को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी में शामिल करते समय वादा किया था कि उन्हें विधानसभा की उम्मीदवारी देंगे। इसके बाद उन्होंने चुनावी प्रचार भी शुरू किया। अंतिम समय में उन्हें टिकट नहीं दिया गया। बल्कि उस क्षेत्र से बीजेपी नेता मुरजी पटेल को पार्टी में शामिल कर अंधेरी पूर्व से उम्मीदवारी दे दी गई। इससे खफा होकर प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृत शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में कूद पड़ी हैं। (Sounds of rebellion regarding election seat in Mumbai Assembly Election)

पार्टी कार्यकर्ताओं में घमासान

वर्सोवा विधानसभा सीट से बीजेपी ने भारती लवेकर और उद्धव गुट की शिवसेना ने हारून खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही दलों की ओर से दोनों उम्मीदवार का विरोध हो रहा है। दरअसल, इस सीट पर महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस ने दावा किया था, लेकिन उद्धव गुट ने अचानक ही हारून को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की। कांग्रेस के कुछ लोग बगावत करने के लिए तैयार हैं। बीजेपी की लवेकर का भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध हो रहा है। (Sounds of rebellion regarding election seat in Mumbai Assembly Election)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading