पनवेल पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला। मामले में खास ब्रांड के चप्पल ने खोला हत्या का राज़। क्राईम ब्रांच कर रही है मामले की और अधिक तहकीकात। Maharashtra Crime News Panvel urvashi murder case navi Mumbai Crime Branch Police latest News update accused arrested
विशेष संवाददाता (Indian Fasttrack)
पनवेल- नवी मुंबई के पनवेल से धक्कादायक खबर सामने आ रही है। यहां धामणी गांव के पास फ्लायओव्हर ब्रिज के नीचे मिली महिला की लाश, मामले में नवी मुंबई क्राईम ब्रांच को सफलता हासिल हुई है। मृत देह के नई खास ब्रांड के चप्पल से पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा। नवी मुंबई के क्राईम ब्रांच ने किया खुलासा। Maharashtra Crime News Panvel urvashi murder case navi Mumbai Crime Branch Police latest News update accused arrested
क्राईम ब्रांच ने हत्या के मामले में रियाज़ समद खान और उसके मित्र इमरान इस्माईल शेख को गिरफ्तार किया है। मृतक का नाम उर्वशी सत्यनारायण वैष्णव बताया जा रहा है। रियाज़ घणसोली के एक जिम में, जिम ट्रेनर के रुप में काम करता है, तो वहीं इमरान कूरियर डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। Maharashtra Crime News Panvel urvashi murder case navi Mumbai Crime Branch Police latest News update accused arrested
Mumbai: अभिनेत्री उर्फी जावेद को रेप और मर्डर की धमकी मामले में बिहार से गिरफ्तार
हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला

वहीं मृत उर्वशी के बारे में पुलिस ने बताया, कि उर्वशी एक बार में काम करती थी। रियाज़ और उर्वशी के बीच प्रेम संबंध था। पिछले कुछ दिनों से उर्वशी रियाज़ के साथ शादी को लेकर ज़िद कर रही थी। लेकिन रियाज़ को उसके साथ शादी नहीं करनी थी, इसलिए रियाज़ ने उसे हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला कर लिया। Maharashtra Crime News Panvel urvashi murder case navi Mumbai Crime Branch Police latest News update accused arrested
Maharashtra Latest News Update
इसके लिए रियाज़ ने अपने मित्र इमरान की मदद ली। घटना के दिन रियाज़ ने उर्वशी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद धामणी गांव के गाढी नदी के झाड़ियों में मृत उर्वशी के फैंक दिया। दूसरे दिन मृत देह पानी के उपर तैरता देख, पुलिस ने उसकी शिनाख़्त कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी। पुलिस के पास इस समय सुराग के नाम पर कुछ भी नहीं था। Maharashtra Crime News Panvel urvashi murder case navi Mumbai Crime Branch Police latest News update accused arrested
खास ब्रांड के चप्पल ने खोला राज़
लेकिन पुलिस की नज़र उर्वशी के नई चप्पल पर पड़ी, जिसको लेकर पुलिस चप्पल के दुकान जाकर वहां का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इस सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने 8 दिनों की पुलिस कस्टडी की सज़ा सुनाई है। पुलिस को शक है, कि आरोपी का और भी कहीं प्रेम संबंध हो सकता है, इसको लेकर क्राईम ब्रांच तहकीकात कर रही है। Maharashtra Crime News Panvel urvashi murder case navi Mumbai Crime Branch Police latest News update accused arrested
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: मुंबई में नकली कॉलसेंटर का खुलासा - Indian Fasttrack (Electronic Media)