वोट कटिंग होता देख परमीशन करा रहे हैं रद्द

मालाड़ विधानसभा सीट पर वोटों की कटिंग होता हुआ देखकर चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मिले परमीशन को रद्द किए जाने का आरोप लगाए जा रहे हैं। (Seeing vote cutting happening in Malad, Mumbai, permission is being canceled)

न्यूज़ डेस्क
मुंबई-
मालाड़ विधानसभा में पुलिस परमीशन रद्द करने को लेकर चुनावी उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं द्वारा षड्यंत्र के आरोप लगाए जा रहे हैं। कहा कि एक दिन पहले परमीशन देने के बाद भी हमारा सुबह 10 से 1 बजे तक का परमीशन ठीक ऐन मौके पर रद्द कर दिया गया। जबकि चुनाव प्रचार के लिए हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता अपने काम काज को छोड़कर आ गए थे। लेकिन ऐन मौके पर हमें प्रचार के लिए मिली हुईं परमीशन रद्द कर दी गई। चुनाव प्रचार का पहला ही दिन हमारे प्रचार प्रसार को रोकना यह गलत है। ऐसे आरोपों के साथ अपक्ष उम्मीदवार सादिक़ खान मालवनी इलाके में अपनी दुसरी रैली की तैयारी कर रहे हैं। (Seeing vote cutting happening in Malad, Mumbai, permission is being canceled)

अपक्ष उम्मीदवार को मिला प्रतिसाद

बता दें कि मालाड़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री असलम शेख के खिलाफ सादिक़ खान अपक्ष उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। सादिक़ खान ने इसके पहले मालवनी इलाके में लोगों की समस्याओं पर अपने जेब के पैसे लगाकर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लिया है। इसी बात को लेकर मालवनी की आम जनता का उपक्ष उम्मीदवार को प्रतिसाद मिल रहा है। इसी को लेकर चुनाव प्रचार में परमीशन रद्द कर प्रचार प्रसार में रोड़ा डालने के आरोप लगाए जा रहे हैं। (Seeing vote cutting happening in Malad, Mumbai, permission is being canceled)

Advertisements

अपक्ष को मिला बिहारी एकता मंच का साथ

बताया जाता है कि मालवनी इलाके में अपने समाजिक कार्यों से अच्छी पकड़ बनाने वाले सादिक़ खान को चुनाव में जित हासिल करने के लिए बिहारी एकता मंच का भी साथ मिला है। इससे विरोधी खेमें में हलचल मची हुई है। बिहारी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद तस्लीम हलीम शेख ने कहा, कि हमारे विधायक असम शेख सिर्फ दिखावटी भूमि पूजन करते आए हैं। जमीनी स्तर पर कार्य नही हो रहा है। (Seeing vote cutting happening in Malad, Mumbai, permission is being canceled)

इसी को ध्यान में रखते हुए बिहारी एकता मंच अपक्ष उम्मीदवार सादिक़ खान को सपोर्ट कर रहा है। बिहारी एकता मंच के पास लगभग 5 हजार वोट बैंक है। जो सीधे तौर पर सादिक़ खान की झोली में जा रहा है। फिलहाल सादिक़ खान को चुनाव प्रचार के लिए शाम 4 से 10 बजे तक की अनुमति मिल गई है और उपक्ष उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ इसकी तैयारी कर रहे हैं। (Seeing vote cutting happening in Malad, Mumbai, permission is being canceled)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading