नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- महाराष्ट्र सरकार द्वारा परिवार नियोजन किट में रबड़ के लिंग को बांटे जाने से राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल भारत में आज भी सेक्स संबंधित विषयों को काफी पर्देदारी रखा जाता है। (Family Planning Counselling kit)
इस विवादास्पद पहल के लिए सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार को निशाने पर ले रही प्रमुख विपक्षी दल भाजपा इस मुहिम की दबरदस्त आलोचना कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस किट को फौरन वापस लिये जाने और सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों से माफी मांगने की मांग कर रही है।
भाजपा विधायक चित्रा किशोर वाघ ने कहा कि इस किट को पेश करने वाली महाराष्ट्र सरकार ने “अपना दिमाग खो दिया है।” भाजपा के अन्य नेता आकाश भुंडकर ने कहा, कि “सरकार इस किट के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को हुई ‘शर्मिंदगी’ के लिए तुरंत माफी मांगे।”
विवादों के चलते आशा कार्यकर्ताओं को मिले नये किट में मौजदू रबड़ का लिंग भारी शर्मिंदगी का कारण बन रहा है। द गार्जिन की खबर के मुताबिक इस किट में महिला जननांग की भी संरचना रखी गई है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की प्रमुख डॉक्टर अर्चना पाटिल ने बताया, कि “राज्य भर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को ऐसी लगभग 25 हजार किट वितरित की गई हैं, जिनमें लिंग की संरचना शामिल है।”
दरअसल, राज्य की स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों में कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत तैयार किये गये किट में रबड़ का लिंग जैसी संरचना प्रदर्शन के लिए दे रहा है।
आदेश के मुताबिक आशाकर्मियों को जगह-जगह पर इस रबर के लिंग जैसी संरचना द्वारा कंडोम के प्रदर्शन को दिखाया जाना है ताकि लोगों को कंडोम के सही इस्तेमाल का सही ज्ञान हो सके।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.