संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – मालाड़ आरपीएफ की धरपकड़ मे दो और चोरों की अलग – अलग मामलों मे गिरफ्तारी हुई है! यात्रियों की सुरक्षा मे आरपीएफ द्वारा चलाई जा रही मुहिम मे एक पाकीट मार और एक मोबाइल चोर की गिरफ्तारी गोरेगांव स्टेशन के प्लेटफार्मों से की गई है! दोनों ही चोर यात्रियों की जेब पर हाथ मारकर उनके किमती सामान चुराकर भाग रहे थे!
विरार का रहने वाला, 19 वर्षिय, रितिक दशरथ श्रवनकर, मोबाइल चोरी करने का गुनाह स्वीकार कर लिया है, उसके पास से सेमसंग का मोबाइल बरामद किया गया है! मालाड़ आरपीएफ द्वारा जीआरपी को सौंपे जाने के बाद भादवी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है!
दूसरे गिरफ्तारी मे गोरेगांव पूर्व का रहनेवाला 19 वर्षीय, अरबाज़ अकरम शेख रेल मे सफर कर रहे 37 वर्षीय यात्री संजय भास्कर आहिरे
के पिछे की जेब से पर्स चूराकर भाग रहा था! मौके पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने शोर होते देख चोर को पकड़ा और तलाशी मे चोरी का सामान बरामद कर लिया है! गुनाह की कबूली के बाद उसे भी बोरीवली के जीआरपी को अग्रिम जांच और कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है! बता दें कि, मालाड़ आरपीएफ का कार्यक्षेत्र मालाड़ समेत गोरेगांव और राममंदिर रेल्वे स्टेशन तक का है! जहां आए दिन चोरों की धरपकड़ की जा रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.