इस्माईल शेख
मुंबई- हिंदी बॉलीवुड फिल्म सड़क 2 में काम कर चुकी हिरोईन क्रिसेन परेरा को विदेश के शाहजहां जेल में ड्रग्स तस्करी के मामले में फंसाने वाले 2 बदमाशों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस का मानना है, कि बदले की भावना से आरोपियों ने उन्हें झूठे केस में फंसा दिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनो आरोपियों को 2 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है। (Chrisann Pereira Drugs Case)
हिंदी फिल्म सड़क 2 में काम करने वाली फिल्म अभिनेत्री (film Actress) क्रिसेन परेरा (Chrisann Pereira) को ड्रग्स के झूठे मामले में शाहजहा की जेल में कैद कर दिया गया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सबसे पहले फिल्म अभिनेत्री को विदेश में वेब सीरीज बनाने का झांसा दिया और बाद में ट्रॉफी में ड्रग्स छुपा कर अभिनेत्री को दे दिया। जैसे ही फिल्म अभिनेत्री क्रिसेन परेरा शाहजहा एयरपोर्ट पर उतरी, उसे वहां की पुलिस ने ट्रॉफी में छुपे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दुश्मनी का बदला..
मुंबई पुलिस की जांच में पता चला की आरोपी एंथोनी पॉल ने शाहजहा एयरपोर्ट पर फोन करके ड्रग्स और फिल्म अभिनेत्री की जानकारी दी थी। पुलिस को शक है की आरोपी पुरानी दुश्मनी या फिर प्रॉपर्टी के लालच में लोगो को ड्रग्स के मामले में फसा दिया करते थे। ऐसा ही कुछ फिल्म अभिनेत्री के साथ इन बदमाशों ने किया है।
मुंबई क्राईम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक सावंत ने जानकारी देते हुए बताया, कि “हमने एंटनी पॉल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसने फिल्म अभिनेत्री हिरोईन क्रिसेन परेरा को किसी काम के लिए शाहजहा भेजा था, उसने पीड़ित के साथ एक ट्रॉफी भी दी थी, जिसमे ड्रग्स था, बाद में आरोपी ने शाहजहा एयरपोर्ट पर फोन करके इसके जानकारी भी दी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को ड्रग्स के मामले में अरेस्ट किया है, अभी तक 5 पीड़ित सामने आ चुके है, जांच में पता चला है की सभी पीड़ितों से आरोपी को कुछ न कुछ झगड़ा हुआ था, उसी का बदला लेने के लिए वो यह सब करता था।”
मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक इन आरोपियों ने 5 लोगो को इसी तरह से विदेश में ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार करवाया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक गिरोह में अभी भी 5 बदमाश है, जिसमे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के किल्ला कोर्ट में दोनो आरोपियों की गुरुवार को पेशी हुई और कोर्ट ने दोनो आरोपी को 2 मई तक के लिए मामले की और अधिक तहकीकात के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ NDPS की धाराओं के तेहत मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है, कि आरोपी बदमाश, लोगों को फसाने के लिए ड्रग्स कहा से लेते थे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.