सबूत नष्ट करवा रहे थे राज कुंद्रा। ऑफिस में मिली मिस्ट्री वॉल और अलमारी porn film

राज कुंद्रा के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कुंद्रा के ऑफिस में मिस्ट्री वॉल और अलमारी का पता चला है। कुंद्रा के ही 4 कर्मचारियों ने अपने बयान में सारे राज़ खोल दिए हैं। कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के जॉइंट बैंक खातों को खंगाल रही पुलिस।

इस्माइल शेख
मुंबई-
क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी मामले में रोज नए खुलासे कर रही है। अब पुलिस को राज के अंधेरी वाले ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छिपाई गई अलमारी का पता चला है। इसके बाद नए सिरे से इस ऑफिस की तलाशी ली गई। इस आलमारी को दो दीवारों के बीच अंदर इस तरह फिट किया गया था, जिसकी भनक तक किसी को न पड़े। आप को जानकारी देते हुए बता दें कि, मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारियों को सरकारी गवाह बनाया है, उन्होंने ही इस रहस्यमयी अलमारी के बारे में जांच टीम को जानकारी देकर इसका खुलासा किया है।

सबूत नष्ट करवा रहे थे कुंद्रा।

मिली जानकारी के अनुसार, क्राईम ब्रांच के पास चारों वो गवाह हैं, जिन्हें कुंद्रा ने सबूतों को नष्ट करने को कहा था। फरवरी के महीने में पॉर्न केस मामले में में एफआईआर दर्ज हुई थी। उसी महीने जब राज कुंद्रा के पीए उमेश कामत को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था, उस दौरान कुंद्रा ने मुंबई स्थित अपनी वियान इंडस्ट्रीज कंपनी से पॉर्न फिल्मों के सबूत नष्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके अलावा कुंद्रा के ऑफिस के लोगों ने ही जांच टीम को बताया कि कई पॉर्न वीडियो उनके मुंबई स्थित ऑफिस से भी अपलोड किए गए।

Advertisements

मुंबई से कई पॉर्न विडियो भेजे गए लंदन

मोडस ऑपरेंडी में कई पॉर्न वीडियो मुंबई से सीधे लंदन भेजे गए हैं। लंदन से ‘केनरिन’ कंपनी द्वारा पॉर्न विडियो को अपलोड किया गया। राज कुंद्रा का कहना है कि ‘केनरिन’ उनके रिश्तेदार प्रदीप बख्शी की कंपनी है। लेकिन खुद राज कुंद्रा के कई वॉट्सऐप चैट्स मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं, जिसमें वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि वह ‘केनरिन’ कंपनी में पार्टनर हैं।

पॉर्न फिल्मों के लिए बनी स्क्रिप्ट

राज कुंद्रा बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि मुंबई क्राइम ब्रांच जिन्हें पॉर्न वीडियो बता रही है, वह पॉर्न नहीं बल्कि इरॉटिक हैं। खुद शिल्पा शेट्टी ने भी तीन दिन पहले जांच टीम से यही कहा कि पॉर्न फिल्म नहीं कुंद्रा इरॉटिक फिल्में बनाते थे। पर इस केस की जांच से जुड़े एक अधिकारी का दावा है कि हमने जो वीडियो फिल्म और इन फिल्मों की शूटिंग के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट जब्त की है, वह पॉर्न फिल्मों की श्रेणी में ही आती हैं।

शिल्पा शेट्टी के बैंक खाते निशाने पर

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी का कहना है, “हमने कई लड़कियों के इस मामले को लेकर स्टेटमेंट लिए हैं, जिन्हें धोखा देकर काम करवाया गया था। उन स्टेटमेंट में कई लड़कियों ने भी पॉर्न फिल्में करवाए जाने की बात कही है।” आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें कि, मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच के दायरे में सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं, शिल्पा शेट्टी के बैंक खाते भी हैं। खासतौर से वह खाते, जो राज कुंद्रा के साथ जॉइंट खोले गए हैं। पुलिस उन खातों के हर ट्रांजैक्शन की पड़ताल कर रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading