मुंबई के नकली कॉलसेंटर पर पुलिस का छापा

मुंबई से अमेरिकन नागरीकों को लूटने का काम किया जा रहा था 
संवाददाता – (इस्माइल शेख) 
मुंबई – गोरेगांव के शेजल पार्क मे चलाए जा रहे नकली कॉलसेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जहां अमेरिकन नागरीकों का गैरकानूनी तरीकों से व्यक्तिगत डेटा कलेक्ट कर, उन्हें डराकर पैसा कमाने का गोरखधंधा चल रहा था!

उत्तर प्रादेशिक अपर पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत जी को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि, गोरेगांव पश्चिम से नकली कॉलसेंटर चलाकर कुछ लोग विदेशीयों को ठग रहे हैं, इस पर परिमंडल 11 के पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंग निशानदार को जांच के निर्देश दिए गये!

Advertisements

संग्रामसिंग निशानदार ने सहपुलिस आयुक्त राजाराम मांडयवे, गोरेगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव भोले के मार्गदर्शन मे एक टिम गठित की, जिसमे पोलिस निरिक्षक ठाकुर, पोलिस उप निरीक्षक पाचांगणे, पोउनि लोखंडे, पोउनि नलावडे, पोउनि जुन्ने एवं क्राईम इंवेस्टीगेशन की टीम, दिंडोशी पोलिस थाने के पुलिस निरिक्षक गणेश पवार, पोउनि पेटकर, पोउनि केदार तथा क्राईम इंवेस्टीगेशन टिम को साथ लेकर रात करीब 1 बजे के दरमियान, गोरेगांव पश्चिम के शेजल पार्क स्थित नकली कॉलसेंटर पर छापा मारा !

पुलिस की छापेमारी के समय उस नकली कॉलसेंटर मे 5 लोग कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से अमेरिका के नागरीकों को फंसाने का काम करते पाए गए हैं!

पुलिस की छापेमारी मे 15 कंप्यूटर और हार्डडिस्क, सर्वर, राउटर, लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन के साथ अमेरीकन नागरीकों को फसाने के लिए उपयोगी वस्तुओं को हस्तगत किया गया है! और हिरासत मे लिए आरोपीयों से पहली पूछताछ मे यह आरोपीयों ने कबूल किया है कि, हैदराबाद से अमेरिकन नागरीकों के व्यक्तिगत डाटा हासिल कर लोगों को डराना और उनसे पैसे वसूलने का काम किया गया है!
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक इस नकली कॉलसेंटर को मदद करने वाला अहमदाबाद मे रह रहा है, इस रैकेट के पीछे अंतर्राष्ट्रीय गैंग होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके तार गुजरात के अहमदाबाद और आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से जूडे हुए हैं! फिल्हाल पकड़े गए पांचों आरोपीयों को बोरीवली के न्यायालय ने पेश किया गया जहां पुलिस जांच के लिए भेजा गया है, मामले मे गोरेगांव पुलिस जांच कर रही है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading