इस्माइल शेख
मुंबई- राज्य के छात्रों को उकसाकर विरोध प्रदर्शन मामले में मशहूर युट्यूबर (YouTuber) हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 4 फरवरी तक के लिए पुलिस हिसात में भेज दिया गया है। मामला राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन और सार्वजनिक मालमत्ते के तोड़फोड़ का है। सोमवार को विरोध के बीच छात्रों ने सार्वजनिक संपत्ति को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही 25 वर्षीय इकरार खान वखार खान को भी गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार देर रात विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किया था। इनपर छात्रों को भड़काने का आरोप है। जिसके बाद आंदोलनकारी छात्रों ने सोमवार को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। मुंबई के धारावी पुलिस स्टेशन के गु.र.क्र. 37/2022 में 41 वर्षीय विकास जयराम पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ और इकरार खान के खिलाफ भा.द.स. की धारा 353,332,427,109,114,143,145,146,149, 188, 269, 270 एवं 51(ब) आपत्ति व्यवस्थापन कानून 2005 के साथ धारा 37 (3),135 जमाव बंदी आदेश भंग और कलम 3 महाराष्ट्र सार्वजनिक मालमत्ता नुकसान प्रतिबंधक अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई में भी हुआ आंदोलन
सोमवार को मायानगरी मुंबई के धारावी इलाके के पास छात्रों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल 10वीं और 12वीं के छात्र ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान हजारों छात्रों ने इलाके के रास्ते को तकरीबन घंटे भर रोके रखा। इसकी वजह से पूरे धारावी इलाके में भयानक जाम भी लगा था। छात्रों के हुजूम को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मुंबई स्थित घर पर भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया छात्रों ने शिक्षा मंत्री के धारावी वाले घर पर भी विरोध प्रदर्शन और आंदोलन किया। दरअसल कुछ दिन पहले महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑफलाइन कराने का फैसला लिया था। सरकार के इस फैसले के विरोध में छात्रों ने यह प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता पार्टी का विरोध
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और विधान परिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर ने ठाकरे सरकार को घेरते हुए कहा, कि “छात्रों पर लाठीचार्ज सही नहीं है।” उन्होंने कहा, कि “छात्रों की सभी मांगें जायज हैं। जिस जगह पर लाठीचार्ज हुआ है, वहां से महज कुछ फासले की दूरी पर मुख्यमंत्री का घर है। ऐसे में सीएम उद्धव ठाकरे को खुद इसमें दखल देना चाहिए ताकि छात्रों को राहत मिल सके।”
देश में और ऐसी घटना
यूपी और बिहार में भी ऐसी ही घटना का प्रशासन को सामना करना पड़ा है। यहां खान सर नामक एक युट्यूबर को छात्रों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कुछ दिन पहले आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) के रिजल्ट में धांधली के विरोध में बिहार और उत्तर प्रदेश में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन हुआ था। यूपी के इलाहाबाद में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया तो बिहार के गया जंक्शन पर आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। छात्रों ने भी पुलिस पर पत्थर किया था। इस दौरान छात्रों ने बिहार के पटना, नवादा, नालंदा, बक्सर, आरा सहित कई अन्य इलाकों में ट्रेनें रोक दी थी। इस मामले में खान सर पर उंगलियां उठी थीं। उनपर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने छात्रों को अपने यूट्युब वीडियो के जरिये भड़काया था। बिहार की राजधानी पटना स्थित ‘Khan GS Research Centre’ के संचालक हैं खान सर।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.