कांदिवली पश्चिम, चारकोप इलाके में कोविन एप पर से फर्जी सर्टिफिकेट जारी हो जा रहा है। चारकोप पुलिस थाने में मनसे विभाग प्रमुख दिनेश सालवी ने इसके खिलाफ शिकायत पत्र देकर पुलिस से जांच का अनुरोध किया है।
इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली पश्चिम, चारकोप इलाके में वैक्सीन घोटाले का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के तहत जारी कोविन एप पर से फर्जी सर्टिफिकेट जारी हो जा रहा है। चारकोप पुलिस थाने में मनसे विभाग प्रमुख दिनेश सालवी ने इसके खिलाफ शिकायत पत्र देकर पुलिस से जांच का अनुरोध किया है।
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चारकोप विभाग प्रमुख दिनेश सालवी ने बताया, कि उनके पास नीलेश मिस्त्री नाम के शख्स ने शिकायत की थी कि गुरुवार को सुबह साढ़े 9 बजे वैक्सिन की पहली डोज के लिए ऑनलाइन कोविन ऐप पर एप्लिकेशन की थी। नीलेश ने पेड कोविशिल्ड वैक्सिन बुक किया था।

जिसमे नीलेश को चौहान हॉस्पिटल का स्लॉट बुक हो चुका था, लेकिन नीलेश अपॉइंटमेंट के दिन बैंक के कामकाज में व्यस्त होने के कारण हॉस्पिटल नही जा सका। जब नीलेश फिर से वैक्सिन की पहली डोज के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करने गया तो उसको डाइरेक्टर नीलेश मिस्त्री नाम का वैक्सिन की पहली डोज लेने का सर्टिफिकेट मिल गया।
जिसको देखने के बाद, नीलेश हैरान और परेशान हो गया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी और फर्जी वैक्सीन सर्टिफिकेट को लेकर नीलेश मनसे विभाग प्रमुख दिनेश सालवी के पास को इसकी शिकायत कर मदद मांगी। दिनेश सालवी ने इस शिकायत को लेकर चारकोप पुलिस स्टेशन गए जहां चारकोप पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर शिन्दे ने तुरंत अपनी टीम को इसपर जांच के आदेश दे दिए है! उन्होंने बताया, कि “अगर कोई फर्जी तरीके से ऐसे सर्टिफिकेट दिया गया है तो उसपर कार्यवाई जरूर की जाएगी।

Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.