Violence in Parbhani Maharashtra: महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बुधवार को हिंसा भड़क गई। इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर आगजनी की और तोड़फोड़ भी किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे। फ़िलहाल शहर में तनाव के बीच माहौल शांत हो गया है। यहां शहर की पुलिस के अलावा दंगा नियंत्रण बल तैनात किया गया है। पूरा शहर पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया है। (Parbhani Violence, Police lathicharged, fired tear gas shells)
कहां हुई घटना ?
बताया जा रहा है कि परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के पास, रेलवे स्टेशन के नजदीक लगी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति के सामने रखी संविधान की प्रति को मंगलवार शाम किसी शख्स ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के विरोध में आज यानी बुधवार सवेरे से ही परभणी शहर में बंद का ऐलान किया गया था। इस दौरान हिंसा भड़क उठी। (Parbhani Violence, Police lathicharged, fired tear gas shells)
मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर बीआर अंबेडकर की मूर्ति के पास रखी संविधान की प्रति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस वजह से अंबेडकर अनुयायी बेहद गुस्से में हैं और शहर में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे है। कई इलाकों में नाराज लोग सड़कों पर उतर आये है। (Parbhani Violence, Police lathicharged, fired tear gas shells)
गिरफ्तारी के लिए दी चेतावनी ..
वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने चेतावनी देते हुए कहा, कि 24 घंटे के भीतर अगर उपद्रवियों की गिरफ्तारी नही हुई तो इसका अंजाम भुगतान पडेगा। उन्होंने कहा, कि “परभणी में जातिवादी मराठा उपद्रवियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ रखी भारतीय संविधान को क्षतिग्रस्त करना बेहद शर्मनाक है। यह पहली बार नहीं है कि बाबा साहब की मूर्ति या दलित अस्मिता के प्रतीक के साथ ऐसा किया गया है। वीबीए परभणी जिले के कार्यकर्ता सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और उनके विरोध के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और एक उपद्रवी को गिरफ्तार किया। मैं सभी से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। अगर अगले 24 घंटे के अंदर सभी उपद्रवियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिणाम भुगतना होगा।” (Parbhani Violence, Police lathicharged, fired tear gas shells)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.