- भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगाते अधिकारी..
- अपने दायित्वों से मुंह छिपाते अभियंता..
सुभाष कोटियन
मुंबई– पिछले समाचार में हमने 60 हजार वर्ग फीट खुली जमीन, मलाड (पूर्व) वैभव शॉपिंग सेंटर के सामने, वार्ड क्रमांक 41 जनरल ए.के. वैद्य मार्ग पर पी/उत्तर वार्ड के भ्रष्टतम सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये के द्वारा SRA बिल्डर को करोड़ों का फायदा पहुंचाने के लिए अवैध रूप से 20 रुम पतरे के बनवाने, संरक्षण देने और उसके बाद शेष खाली भूखंड पर 60 रूम बनवा कर बेचने और SRA बिल्डर को अतिरिक्त FSI दिलाने का षड्यंत्र रच कर उसमें कलेक्टर, वन विभाग, मनपा पी/ उत्तर विभाग की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ (वृक्ष) काटकर जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है! वहीं करोड़ों रुपयों की सौदेबाजी करने की खबर प्रकाशित की थी!
उप जिलाधिकारी, वन विभाग के जिम्मेदारों और मुंबई महानगरपालिका P/N वार्ड के भ्रष्ट सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये और मुकादम राजेश भोजिया के द्वारा षड्यंत्र रच कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कराने और बिल्डर को नाजायज ढंग से फायदा पहुंचाने, लाखों कमीशन खोरी की रिपोर्ट दी थी! हालांकि उक्त मामले से संबंधित अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंगी! लगता है भ्रष्टाचार के रूप में उन्हें भी रंग दिया गया है!
यदि ऐसा नहीं होता है तो बड़े जिम्मेदार बृहन्मुंबई महानगरपालिका, उप जिलाधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों ने गैरकानूनी निर्माण के विरुद्ध क्या और कैसी कार्रवाई की जिसकी सूचना अभी तक नहीं मिली! देखना है कि बड़े जिम्मेदार बृहन्मुंबई महानगर पालिका अधिकारी सख्त कार्रवाई करते हैं या भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगाकर अपने दायित्वों से मुंह छिपाते हैं यदि कोई कानूनी कार्रवाई हुई हो तो सूचित किया जाए और नहीं की गई है तो कारण स्पष्ट किया जाए!
मुंबई की झोपड़पट्टियों के आवाज़ में संघर्ष करते सांसद गोपाल शेट्टी!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.