लॉकडाउन काल में भी मकबूल खान के अवैध निर्माण को संरक्षण..
सुभाष कोटियन
मुंबई- कोविड-19 “कोरोना” महामारी से बचाव के लिए किए गए “लॉकडाउन” के काल में भी इन दिनों P/N वार्ड अवैध निर्माण के मामले में अव्वल माना जा रहा है! ऐसे में इमारत विभाग के सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये “लॉकडाउन” काल में भूमाफिया और ठेकेदार मकबूल खान के अवैध निर्माण पर तोड़क कार्रवाई करने की बजाय संरक्षण देकर उसे बचाने की कवायद कर रहे है! जिसके चलते अभियंता की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करते हैं!
जानकारों के अनुसार भूमाफिया, ठेकेदार मकबूल खान के इस अवैध निर्माण में हर किसी को एक मोटी रकम बतौर नजराना दी गई है! उपलब्ध विवरणों के अनुसार P/N वार्ड के कार्यक्षेत्र पाल नगर रोड, अंबापाड़ा, संजय नगर, ऑपोजिट रॉयल पब्लिक स्कूल, मलाड (पूर्व) मुंबई 400097 में ग्राउंड प्लस वन (G+1) क्षेत्रफल लगभग 1100 वर्ग फीट के कमर्शियल गाले का अवैध निर्माण वार्ड क्रमांक 42 के सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये और मुकादम राजेश भोजिया के संरक्षण में भूमाफिया ठेकेदार मकबूल खान ने किया है!
अपनी अतिरिक्त आय की लालच में उक्त दोनों अभियंता व मुकादम अपने कार्य क्षेत्र में कमर्शियल गालों का अवैध निर्माण धड़ल्ले से करवा रहे हैं! वैसे भी P/N वार्ड के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक राज्य सरकार को करोड़ों की राजस्व आय का चूना लगाने हेतु आमदा है! यदि राज्य सरकार द्वारा सेटेलाइट सर्वे कराया जाए तो P/N वार्ड के कार्यक्षेत्र में सभी खाली (रिक्त) सरकारी भूखंडों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करवा कर उस पर अवैध निर्माण कार्य का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है!
खबर से संबंधित इसे भी पढ़े :- “कोरोना” के संकट में इंसानियत को तार-तार करते P/N वार्ड के मनपा अधिकारी, कान्ट्रेक्टर को संरक्षण देकर करवाया अवैध निर्माण!!
जिसमें P/N वार्ड अपनी सबसे बड़ी अहम भूमिका अदा कर रहा है! हालांकि अवैध निर्माण के मामले में P/N वार्ड का अव्वल होना इसकी सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है! इसकी कई शिकायतें की गई है! किंतु मोटी खाल के बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों पर शिकायतों का कोई असर नहीं देखा जा रहा है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.