11 लाख का ऑनलाइन पिज्जा, बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार

मुंबई की एक बुजुर्ग महिला ऑनलाइन पिज्जा (Online pizza) और सूखे मेवे का आर्डर कर रही थी। महिला ने गूगल सर्च (Google Search) के दौरान मिले एक फोन नंबर (Phone number) पर संपर्क किया, जो किसी साइबर (Cyber) ठग ने फर्जी नंबर के तौर पर डाल रखा था।

इस्माइल शेख
मुंबई-
शहर में साइबर का धोखाधड़ी (Mumbai Cyber Crime) लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे ही एक मामला मुंबई में सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर (Online Pizza Order) की कीमत 11 लाख रुपये गंवाकर चुकानी पड़ी। साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने बुजुर्ग (Senior Citizen) महिला से धोखाधड़ी कर 11 लाख रुपये से अधिक की की चपत लगा दी। धोखाधड़ी की यह घटना उस वक्त हुयी जब बुजुर्ग महिला पिज्जा और सूखे मेवे का ऑनलाइन ऑर्डर (Online pizza order) करने के दौरान खोए पैसे को वापस पाने की कोशिश कर रही थी।

मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि “साइबर क्राइम का पता तब चला जब महिला ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने (Bandra Kurla Complex Police Station) में संपर्क कर पुलिस को इसकी शिकायत दी।

Advertisements

बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर भा.द.वि. की धारा 420 और अन्य प्रावधानों के अलावा आईटी ऐक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, अंधेरी की रहने वाली महिला ने पिछले साल जुलाई 2020 में पिज्जा का ऑर्डर दिया था। इसके लिए फोन से भुगतान करते समये उन्होंने 9999 रुपये खो दिए। इसी तरह 29 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के खाते से 1496 रुपये गायब हो गए जब वह सूखे मेवे का आर्डर कर रही थी। इन दोनों मामलों में खोई हुई रकम की वसूली के लिए महिला ने गूगल सर्च (Google Search) के दौरान मिले एक फोन नंबर (Phone number) पर संपर्क किया, जो किसी साइबर ठग (Cyber Criminal) ने फर्जी नंबर के तौर पर डाल रखा था।

साइबर ठग (Cyber Criminal) ने उन्हें फोन पर पैसे वापस दिलाने का वादा किया। इसके बाद उसने बुजुर्ग महिला को मोबाइल फोन पर एक एप्लिकेशन डाउनलोड (Application Download) करने के लिए कहा। इससे उसकी पहुंच महिला के डिवाइस तक हो गयी! इससे साइबर अपराधी (Cyber Criminal) को शिकायतकर्ता (Complainer) के फोन और उसके बैंक खाते (Bank Account) के डिटेल (Detail) और पासवर्ड (Password) आदि की जानकारी मिल गयी। इसके बाद साइबर अपराधी ने 14 नवंबर से एक दिसंबर 2021 के बीच महिला के खाते (Account) से 11.78 लाख रुपये स्थानांतरित (Trancefar) कर लिए।

शिकायतकर्ता ने इस बात का पता चलने पर मुंबई पुलिस (Mumbai police) से संपर्क किया! मुंबई पुलिस इस घटना की जानकारी मिलने पर अवाक रह गई। उन्होंने पीड़ित महिला से सारी जानकारी लेने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) समेत सभी लोगों से ऑनलाइन (Online) लेनदेन के दौरान सतर्कता बरतने को कहा है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के ग्रेटर नोएडा में भी एक महिला को साइबर ठगों ने इसी तरह झांसे में फंसाया था और उसके अकाउंट से 13 लाख रुपये झटक लिए थे।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading