इस्माइल शेख
मुंबई- देश की राजधानी मुंबई में काम और पैसा कमाने का झूठा लालच देकर, दूसरे राज्यों से महिलाओं को लाना और फिर बंदी बनाकर वेश्या व्यवसाय करवाने के खिलाफ एवं मानव तस्कर के आरोप में मुंबई पुलिस की यूनिट 8 ने खुलासा करते हुए, गैंग के लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है! जो लोग Online website के जरिए कस्टमर्स के साथ इन असहाय महिलाओं का फोटोग्राफ़र बता कर सौदा कर रहे थे! पुलिस ने कांदिवली परिसर में जाल बिछाकर 4 दलालों सहित 4 महिलाओं को उनके चुंगल से आज़ाद करवाया!
पुलिस को मिली, विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर जब Online मिले नंबर पर नकली ग्राहक बनकर संपर्क किया गया! तो मामला पुलिस को साफ हो गया, तुरंत 48 वर्षीय पुलिस हवलदार रविंद्र हनुमंत माने (32464) यूनिट 8, क्राईम ब्रांच की फरियाद पर उपायुक्त (प्रकटीकरण-1) अकबर पठान, एवं सहाय्यक पुलिस आयुक्त डी, (प) संजय पाटील के मार्गदर्शन में यूनिट 8 के प्रभारी पुलिस निरिक्षक अजय जोशी ने मुंबई क्राईम ब्रांच के सहाय्यक पुलिस आयुक्त मिलिंद भारांबे एवं मुंबई क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विरेश प्रभु से इजाज़त आर मार्गदर्शन के तहत एक टीम का गठन किया गया!
Online जिस्मों की सौदेबाजी
Online जिस्मों की सौदेबाजी पर समाज को बचाने के लिए एक मिशन के तहत यूनिट के प्रभारी पुलिस निरिक्षक अजय जोशी ने पुलिस निरिक्षक महेश तोगरवाड, दिपक सावंत, सहाय्यक पुलिस निरिक्षक मनोहर करंडे, प्रथमेश विचारे, लक्षमीकांत शेलकर, दत्तात्रय मोहिते, पुलिस उपनिरिक्षक लक्षमन वडरे, अमित देवकर, पुलिस अमलदार रविंद्र माने, अंकुश साळवी, उल्हास सावंत, प्रकाश मळेकर, सुरेश जमदाळे, चंद्रकांत बंसोडे, नितिन शिरसाट, संदिप सावंत, विश्वास भगत, प्रमोद केळुस्कर, संतोष दुखंडे, किरण चुडनाईक, आनंद तावडे, सचिन रेहरे, विश्वास सावंत, राजेन्द्र पालवे, प्रमोद वैद्य, तेजस घाडगे, सचिन सुकार, शुभांगी गायकवाड़ और अनिता पवार के साथ उस नंबर पर एक महिला के एवज में 5 हजार रुपये का सौदा तय किया गया!
कॉल डिटेल में दलाल व्यक्ति ने महिलाओं के फोटोग्राफर और पैसों के डिमांड का पूरा सबूत पेश किया है! कांदिवली के हॉटेल स्प्रिंग में मिलने का सौदा तय किया गया! जिसमें दलाल रणजित महिला के साथ पैसों के व्यवहार में खूद भी आने और पैसे लेने की बात कही! मौके पर पुलिस ने जाल बिछाकर रखा था! दलाल रंणजित तय लड़की को लेकर ऑटो रिक्शा से आया, नकली ग्राहक बनाम पुलिस ने सरकारी पंचों के समक्ष सौदा पूरा किया! तत्पश्चात युनिट 8 के महिला एवं पुरुष दोनों की बल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने धर दबोचा और आरोपीयों के हाथ से 5 हज़ार रुपये वापस लिए गये!
Online ओर्डर
रणजित ने पूछताछ में बताया की वह online वेबसाइट www.in.local.to का रजिस्टर्ड मेंबर हूं! इस वेबसाइट के जरिए और भी कुछ लोग जुड़े हुए हैं जो और राज्यों से महिलाओं को लाकर बंदी बनाए हुए हैं! उन महिलाओं को Online ओर्डर के जरिए मैं पहुंचा देता हूँ! उसने यह भी बताया के मुंबई के दहिसर पूर्व इलाके मे और भी 3 महिला और 3 दलाल मौजूद है! जो और राज्यों से लाए गए हैं! पुलिस ने बताए स्थल पर छापेमारी की तो वहां 3 महिला और 3 दलाल मले! मामले में बंगाल का संजय नामक फरार आरोपी अलग-अलग राज्यों से महिलाओं को काम का लालच देकर यहां दलालों के बीच इस अनैतिक काम करने पर मजबूर कर दिया था! छापेमारी के दौरान 20 वर्षीय उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक और 34, 32 और 22 वर्षीय पश्चिम बंगाल की महिलाओं ने इनके चुंगल से रिहा होते हुए पुलिस को बताई! पुलिस ने तुरंत स्थानीय कांदिवली पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट लिखा कर चारो आरोपायों को गिरफ्तार तथा चारो महिलाओं को महिला व बाल कल्याण सुधार ग्रह में भेज दिया है!
पकड़े गए 23, 24, 32, 49 वर्षीय चारो आरोपी मुंबई दहिसर पूर्व के रहने वाले है! जिनके खिलाफ गु.प्र.शा. गुनाह रजिस्टर्ड क्रमांक 147/2020 भादवी की धारा 373, 34 मे 4,5,6 पिटा कानून एवं कांदिवली पुलिस थाना अंतर्गत गु.र.क्र. 868/2020 के तहत मकदमा दर्ज कर किया गया है! वारदात मंगलवार 20 अक्टूबर 2020 के 12:20 से 17:25 के बीच की है! मामले की और अधिक जांच कांदिवली पुलिस कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.