संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – चोरों की गैग मे इख्तेलाफ के कारण, दो दोस्तों मे दरार पड़ गई, उसका असर यह हुआ कि, एक को अपनी जान गवानी पड़ी, दुसरा गिरफ्तार! इलाका से अपराध साफ!
मामला मुंबई के अंधेरी और जोगेश्वरी पूर्व के बीच स्थित पवई ईलाके की है! जहां दो जिगरी चोरों के बीच हुऐ इख्तेलाफ के चलते विनोद पाल उर्फ काली की जान चली गई है तो वहीं पवई पुलिस ने अमित को भादवी की धारा 302, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है! मामले मे धारा 34 इसलिए लगाई गई है, क्यों की अमित ने अपने और साथीयों की मदद से विनोद की हत्या की है!
पवई पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल चोरी और इलाके के घरों मे हाथसाफ करने वाले विनोद पाल उर्फ काली की मौत हो गई है!
पुलिस के रिकार्ड मुताबिक मुंबई के अलग -अलग पुलिस थानों मे विनोद पाल के खिलाफ मोबाइल चोरी करने और जेल तक जाने के रिकार्ड शामिल थे, जिसकी अब मौत हो चुकी है! आरोपी अमित, विनोद का जिगरी दोस्त था, जिसने अपने और दोस्तों को बुलाकर विनोद को धारदार हथियार से जान से मार दिया!
मरने वाला विनोद पहले से इलाके मे मोबाइल चुराया करता था! अमित से दोस्ती मे विनोद ने अमित को भी चोर बना दिया! दोनों मिलकर चोरीयां करते थे! कभी-कभार लोगों की तिजोरीयां भी साफ कर दिया करते थे! पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ये ऐसे चोर थे, जिन्हें पुलिस की जेल भी अपनी ससुराल लगती थी!
यह दोस्ती कुछ महिने ही साथ चली, एक दिन ऐसा आया जो मोबाइल की चोरी ही विनोद की मौत का कारण बन गई, और दुसरा उसका सामना उससे हुआ जीसे उसने चोर बनाया था वो अमित ही उसकी खून का प्यासा बन गया था! कुछ महीने पहले ही विनोद की पहचान अमित से हुई, दोनों जिगरी दोस्त बन गए और फिर एक के बाद एक अपराध कर क्षेत्र मे दहशत फैलाने का काम करने लगे, आए दिन मोबाइल चोरी, घरफोडी , अन्य आपराधिक कामो को अंजाम देने लगे! दोनो मिलकर मुंबई पुलिस मे मोबाइल चोरी करने का अपना रिकॉर बना रहे थे।
मामला तब बिगड़ा जब अमित ने विनोद के ही दोस्त का मोबाइल चुरा लिया, विनोद को पता चला कि यह मोबाइल अमित ने चुराया है! विनोद ने अमित से कहा कि यह मोबाइल उसके दोस्त का है, उसे लौटा दें! अमित ने विनोद की बात नहीं मानी और दोनों में जमकर बहस हो गई! बहस के बाद अमित ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर विनोद को धारदार हथियार से मार दिया! मौत के बाद पवई पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी अन्य फरार पर, पुलिस ने भादवी की 302,34 के तहत मामला दर्ज कर बाकी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.