काशिमीरा क्राईम ब्रांच युनिट 1 के अधिकारियों ने 14 किलो कोकीन नामक ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक नाईजीरियन महिला भी शामिल है। (Nigerian woman among three arrested with cocaine worth Rs 22 crore)
Mumbai News: मुंबई से सटे मीरा-भाइंदर इलाके में काशीमीरा पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 किलो कोकीन नामक ड्रग्स जब्त किया है। जब्त किए गए कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है। (Nigerian woman among three arrested with cocaine worth Rs 22 crore)
पुलिस की छापामारी
यह कार्रवाई नवघर पुलिस थाना क्षेत्र के मोतीलाल नगर इलाके में की गई। काशीमिरा क्राइम ब्रांच यूनिट-1 को गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर भाईंदर पूर्व स्थित 42 वर्षीय सबीना नजीर शेख के घर पर छापा मारा। वहीं छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कोकीन बरामद किया गया। (Nigerian woman among three arrested with cocaine worth Rs 22 crore)
Mumbai: BMC की नोटिस जारी होने के बाद पानी टैंकरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल
नाइजीरियन महिला भी शामिल
इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। एक आरोपी महिला नाइजीरियन नागरिक भी इनमें शामिल है। यह ड्रग तस्करी गिरोह के खिलाफ की गई एक अहम और बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। (Nigerian woman among three arrested with cocaine worth Rs 22 crore)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.