कोई NGO नही, ना ही कोई रजिस्टर्ड संस्था, परिस्थितियों को देखते हुए दोस्तों का ग्रूप बनाकर भगवान राम के नाम पर लोगों को रोटी पहुंचाने के लिए निकल पड़े ये दोस्त!
संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– कांदिवली पश्चिम का ‘राम रोटी’ ग्रूप पिछले ‘लॉकडाऊन’ की शुरुआत से अब तक रोजाना हजार से 12 सौ लोगों को घर का संपूर्ण राशन बांट रहे हैं! यहां लगभग 12 सौ से 15 सौ रुपयों का राशन सामग्री बाटी जा रही है, जिससे एक मध्यम वर्ग परिवार लगभग एक महिने के राशन से अपना घर खर्च आसानी से चला सकते हैं! साथ ही रास्तों पर दिन गुजार रहे बे-घर परिवारों को दो समय का खाना बनाकर इनकी सेवा की जा रही हैं!
कांदिवली पश्चिम का ‘राम-रोटी’ ग्रूप यहां के मजबूर परिवारों के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं! चर्चा के बाद स्थानीय सांसद और विधायक ने भी इनकी सराहना करते हुए निजी तौर पर इनके साथ हाथ बटाने की जानकारी प्राप्त हुई है!
ग्रूप के मुखिया नयन भाई ने ‘लॉकडाऊन’ से पहले महाराष्ट्र सरकार द्वारा, धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाए जाने पर, मध्य वर्ग में होने वाली परिस्थितियों पर अपने दोस्तों से चिंता व्यक्त करते हुए इसपर चर्चा की थी! जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा ‘लॉकडाऊन’ की घोषणा की गई उनसे रहा नही गया और संबंधित लोगों से जानकारी इकट्ठा कर पहले दिन से ही इस की शुरुआत कर दी! बताया, कि ‘सरकार या निजी संस्थाए सब की मदद तो कर ही देंगे! पर हमारे बीच ऐसे भी मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं जो जरुरत मंद होते हुए भी संकोच वश किसी के आगे हाथ फैलाना सही नही समझते, ऐसे लोगों की भी सहायता होनी चाहिए! इस विपरीत परिस्थितियों में हमारा खास मकसद यही है कि मानवता की सेवा करें! जिंदगी का कोई भरोसा नहीं!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.