मुंबई मध्यरेल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा धूमधाम से वर्ष प्रतिपदा मनाया गया। महाराष्ट्र में गुढ़ीपड़वा के नाम से इसे जाना जाता है।
वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के मुंबई मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा आज बड़े धूमधाम से नव वर्ष प्रतिपदा (गुढ़ीपड़वा) मनाया गया। जिसमें टिकट चेकिंग स्टाफ ने छत्रपति शिवाजी महाराज, शिर्डी के साईं बाबा और अन्य रूप धारण करके मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार के कार्यालय के बगल स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर मुख्य अथिति शिवाजी सुतार से माल्यापर्ण करवाया और जयघोष किया।
मुंबई मध्यरेल का वर्ष प्रतिपदा..

इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर चेकिंग स्टाफ शामिल हुआ और यात्रियों ने भी इस आकर्षण का आनंद उठाया। इसमे मुख्य रूप से अधिकांश सेवानिवृत्त चेकिंग स्टाफ शामिल हुआ इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: अमृतपाल को महाराष्ट्र में ड्रग पेडलर्स ने दी पनाह - Indian Fasttrack (Electronic Media)