अफ्शा खान
नई दिल्ली– राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National teacher Award) 2019 के लिए 6 जुलाई तक नॉमिनेशन होगा! इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर सेल्फ नोमिनेशन और रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है! इसमें 50 प्रतिशत महिला टिचरों को मौका दिया जा रहा है!
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए साल 2018 से ऑनलाइन नॉमिनेशन हो रहे है! इस अवार्ड के लिए देशभर के शिक्षकों से नॉमिनेशन लिए जा रहे हैं! संबंधित वेब पोर्टल पर शिक्षक अपने प्रोफाइल के साथ नॉमिनेशन कर सकते हैं! शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस पर डीईओ को निर्देश जारी कर इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया है! राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों और शिक्षिकाओं से एमएचआरडी की वेबसाइट पर सेल्फ नोमिनेशन के तहत रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 6 जुलाई तक की तिथि तय की गई है!
7 जुलाई से जिला सेलेक्शन कमेटी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए स्टेट को नॉमिनेशन फौरवर्ड करेगी! इस पुरस्कार में 50 प्रतिशत महिलाओं के साथ नियोजित शिक्षकों को भी मौका दिया गया है! इस अवार्ड के जरिए शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार होने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं! प्रारंभिक और हाई स्कूलों में शैक्षणिक और सामाजिक रूप से बेहतर काम करने वाले शिक्षक इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन में बेहतर काम से संबंधित फोल्डर बना कर देना होगा! इस पुरस्कार का मकसद शिक्षकों के अतिरिक्त योगदान का सम्मान करना है! वैसे शिक्षक जिन्होंने अपने परिश्रम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि छात्रों को अच्छा करने को प्रेरित भी किया!
केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली 2019-20 की शिक्षक पुरस्कार के लिए https://mhrd.gov.in तथा https://nationalawardstoteachers.mhrd.gov.in पर क्लीक करें.. यहां ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है! इच्छुक मुख्याध्यापक एवं शिक्षकों को 6 जुलाई तक ऑनलाईन रजिस्टरेशन की अपील!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.