Mumbai- केईएम अस्पताल के स्टाफ की मौत के बाद हंगामा, BMC के फोन पर मदद करने वाले आधे कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

  • राज्य में लगभग 55 हजार कोरोना पॉजीटीव..
  • केईएम अस्पताल में हंगामा, शव रखने के लिए नही है जगह..
  • BMC के फोन रिसिव करने वाले आधे कर्मचारियों को हो गया कोरोना..

केंद्र की रणनीति का शिकार हो रहे हैं प्रवासी मजदूर- गृहमंत्री

इस्माइल शेख
मुंबई-
 महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण से हालत बिगड़ती जा रही है! यहां मंगलवार को 97 लोगों की मौत हो चुकी है! फिल्हाल राज्य में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1792 हो गई है! नहीं केईएम अस्पताल के स्टाफ की मौत के बाद सभी कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया! यहां शव रखने तक की जगह फूल हो चुकी है! BMC के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में फोन रिसिव करने वाले 22 कर्मचारियों को कोरोना का संक्रमण हो गया है! यहां रोजाना 4 हजार से अधिक कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं!

Advertisements

महाराष्ट्र पर केंद्र की रणनीति, संकट के बीच सत्ता में खींचतान

राज्य में लगभग 55 हजार कोरोना पॉजीटीव..
मंगलवार को राज्य में कोरोना पॉजीटीव 2 हजार 91 नए मामले मिले, इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 54 हजार 758 हो गई है! साथ ही अच्छी खबर है, कि एक दिन में 1186 मरीज ठीक भी हुए! जो अब तक का रिकॉर्ड बना हुआ है! राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को सबसे ज्यादा मौतें मुंबई में हुई हैं! यहां 39 लोगों की जान गई! जब कि, ठाणे में 15, कल्याण में 10, पुणे में 8, सोलापुर में 7, औरंगाबाद में 5, मीरा भायंदर में 5, मालेगांव में 3, कल्याण के उल्हासनगर में 3 साथ ही नागपुर और रत्नागिरी मे 1-1 मरीज की मौत हुई है! मृतकों में 63 पुरुष और 34 महिलाएं शामिल हैं! ये सभी पहले से ही किसी न किसी बीमारी से परेशान थे! इनमें 67 प्रतिशत मरीज डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर और ह्रदयरोग जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे! रोजाना 4 हजार से अधिक कोरोना टेस्टिंग मुंबई में की जा रही है! राज्य में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 54,758 हो गई है! साथ ही 16 हजार 954 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है! यहां स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है!

महाराष्ट्र पुलिस मुश्किल में पड़ गई, महिला मित्र ने वर्दी पहन कर वीडियो किया वायरल

केईएम अस्पताल के बाहर डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों का हंगामा

केईएम अस्पताल में हंगामा, शव रखने के लिए नही है जगह..
मुंबई के केईएम अस्पताल में एक कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा हो गया! यहां मरने वाला अस्पताल का कर्मचारी कोरोना वार्ड में तैनात था! मंगलवार को अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ और यहां के डॉक्टरों ने मिलकर हंगामा किया! इनका आरोप है कि 4 दिन से बीमार चल रहे स्वास्थ्यकर्मी ने छुट्टी के लिए कई बार अर्जी दी, जो मंजूर नहीं की गई! रविवार रात उसकी मौत हो गई! जानकारी के मुताबिक मौत के बाद कर्मचारी का कोरोना टेस्ट किया गया है! रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है! प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी मृतक के परिवार को नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे थे! फिलहाल, मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा है! मोर्चरी के हालात ऐसे हैं कि यहां शवों को रखने तक की जगह नहीं बची है! अस्पताल की मोर्चरी फुल हो चुकी है! इसलिए शवों को अस्पताल के पहली मंजिल के गलियारे में रखा जा रहा है!

कांग्रेस की सर्वदलीय विपक्षी बैठक के बाद भाजपाईयों ने सोनिया पर निशाना साधा

BMC के फोन रिसिव करने वाले आधे कर्मचारियों को हो गया कोरोना..
कोरोना मरीजों की जल्द मदद करने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आपदा ​प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में 48 कर्मचारियों को फोन कॉल रिसिव करने के लिए तैनात किया गया था! अब यहां सिर्फ 26 लोग बचे हैं! बाकी 22 कर्मचारियों को कोरोना का संक्रमण हो गया है! इन्हें हर दिन मुंबईकरों के लिए 4000 से ज्यादा कॉल अटेंड करनी पड़ रही हैं, जिसके कारण सभी कर्मचारी काफी तनाव में हैं! मरीजों को एम्बुलेंस मुहैया कराना, अस्पतालों में बेड ​की स्थिति की जानकारी रखना और सं​बंधित अस्पताल से बात कर मरीजों को हर मुमकिन मदद देना इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी है! राज्य में स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है! इम्यूनीटी पावर का कम होना ही घातक साबित हो रहा है! इसलिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें घरों में रहकर अपना और अपने परिवार का खयाल रखें!

योगी आदित्य नाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading