नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- महाराष्ट्र के मुंबई स्थित मंत्रालय में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। मंत्रालय में पिछड़े बहुजन कल्याण विभाग के एक अन्य अधिकारी ने संबंधित विभाग में कार्यरत उप निदेशक रैंक की महिला अधिकारी का विनयभंग किया है। (Mumbai Crime News)
Mhantralaya News
आरोपी अधिकारी ने पीड़ित अधिकारी से मांग करते हुए कहा, कि “मैं ऊब गया हूं, मेरे लिए गाना गाकर दिखाओ”। यह सब वाकया आरोपी अधिकारी के केबिन में हुआ और इस समय केबिन में विभाग के उप सचिव भी मौजूद थे। (Mumbai Maharashtra News)
इस घटना के बाद पीड़ित महिला अधिकारी ने संबंधित विभाग के मंत्री से लिखित शिकायत की है। विधानमंडल की उपाध्यक्षा डॉ. नीलम गोरहे द्वारा एक वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, ‘पीड़िता उप निदेशक के पद पर कार्यरत है। 18 अक्टूबर को संबंधित विभाग के अवर सचिव स्तर के एक पुरुष अधिकारी ने पीड़ित महिला अधिकारी से छेड़छाड़ की। “मुझे अच्छा नहीं लग रहा है, मैं ऊब गया हूँ। मेरे लिए गीत के रूप में दिखाओ,’ इस तरह की आरोपी ने मांग की है।’ (Molestation Maharashtra Mhantralaya)
Mumbai Molestation at Mhantralaya
इस घटना के बाद से मंत्रालय के कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। मामले को लेकर अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं हुई है। (Mumbai Molestation Crime News Maharashtra)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Divorce: तलाख पर मुंबई हाईकोर्ट का अनोखा आदेश – Indian Fasttrack (Electronic Media)