Mumbai में किंग सर्कल स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे ट्रक कंटेनर फंसने से दूर तक जाम लगा रहा। लोगों का कहना है कि, सरकार को इसपर ठोस कदम उठाने की जरुरत है।
विशेष संवाददाता
मुंबई- किंग सर्कल में गुरुवार सुबह एक कंटेनर ट्रक रेलवे पुल के नीचे फंस गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है। गौरतलब है कि ये घटना पीक आवर्स की है जब सड़कों पर भारी ट्रैफिक होता है। घटना के बाद ही वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस जाम को रोकने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर रही है। ट्रक को पुल के नीचे से निकालने की कोशिश की जा है।
महाराष्ट्र: मुंबई में किंग्स सर्कल रेलवे ब्रिज के नीचे एक कंटेनर ट्रक फंस गया जिसके कारण भारी जाम देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2021
जाम में फंसे एक व्यक्ति ने बताया, "मैं आधे घंटे तक जाम में फंसा रहा। इस पुल को हटाना पड़ेगा नहीं तो सड़क को नीचे से खोदना पड़ेगा। सरकार को कुछ करना चाहिए।" pic.twitter.com/F3XGDsb2ci
बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह की घटना यहां हो चुकी है। किंग्स सर्कल के गांधी मार्केट में इससे पहले भी एक कंटेनर ट्रक पुल के नीचे फंस गया था जिससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया था। ये घटना सुबह करीब पांच बजे की थी जब वाहन चेंबूर से दादर जा रहा था।
ट्रैफिक पुलिस ने हालांकि ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था। पांच घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को पुल के नीचे से बाहर निकाला गया था। इस घटना के बाद माटुंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया था कि पुलिस ने कंटेनर के चालक को दिन के समय पुल के नीचे सड़क का उपयोग करने के लिए हिरासत में ले लिया था हालांकि बड़े वाहनों को वहां से निकलने की अनुमति नहीं है। इस घटना के बाद ट्रैफिक विभाग और रेलवे ने गांधी मार्केट में पुल के पास हाइट बैरियर लगाने का फैसला किया था।
ट्रैफिक जांम में फंसे गाड़ी चालकों ने मौके पर अपनी समस्या बताते हुए, राज्य की सरकार को ठोस कदम उठाने की अपील की है। घंटों जाम में फंसे एक व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए अपने बयान में कहते हुए देखा गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया ट्रैफिक को सेकेंड लेन पर डायवर्ट कर दिया गया है। दिन के समय, ट्रकों जैसे बड़े वाहनों की अनुमति नहीं है, क्योंकि पुल ऊंचाई में छोटा है। हालांकि, ट्रक चालक को इसके बारे में पता नहीं था। इससे पहले भी किंग सर्कल ब्रिज के नीचे गैन्ट्री में एक मल्टी-एक्सल वाहन फंस गया था, जिससे डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर फ्लाईओवर के पास यातायात ठप हो गया था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.