Mumbai के किंग सर्कल स्टेशन के पास एक ट्रक के रेलवे पुल से टकराने के कारण पुल का पिलर क्षतिग्रस्त। यातायात हुआ ठप। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रास्ते से हटाने की प्रशासन कर रही है कोशिश। (Accident Near king circle Railway Station)
इस्माइल शेख
मुंबई- सायन में किंग सर्कल स्टेशन के पास रविवार (Sunday) को सुबह एक ट्रक पुल से टकरा गया, जिससे रेलवे (Railway) पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। लेकिन यातायात प्रभावित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही किंग सर्कल पुलिस (Police) और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैफिक क्लियर करने का प्रयास शुरूकर दिया।
पुलिस स्टेशनों में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं- Bombay High Court
Mumbai King Circle Accident
पुलिस (Police) के अनुसार रविवार (Sunday) सुबह किंग सर्कल स्टेशन के पास पुल से एक ट्रक टकरा गया। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलवे पुल (Railway Bridge) का पूरा खंभा टूट कर नीचे गिर गया। इस हादसे के कारण मुंबई से दक्षिण की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इस हादसे में रेलवे पुल (Railway Bridge) को काफी नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने का काम किया जा रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.