इस्माइल शेख
मुंबई- ओशिवरा पुलिस ने एक चोरी के मामले में तीन बड़े ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में आधी रात को लोगों के घरों में घूसकर लूट को अंजाम दिया करते थे। मामला 29 जुलाई, देर रात की है, जब एक परिवार नींद में सो रहा था। उनके घर से तीन मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये कैश कुल 18 हजार रुपये किमत की चोरी करने के बाद ये तीनों बदमाश गायब हो गए थे। ओशिवरा पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर कुल 18 चोरी के मोबाइल फोन लगभग 1 लाख 65 हजार किमत के साथ लगभग 9 क्राईम की घटनाओं को उजागर किया है। (Oshiwra Police Station)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मराठी क्रांतीनगर, बहराम बाग, जोगेश्वरी पश्चिम का रहने वाला 27 वर्षीय फरियादी मोहम्मद शहबाज सादिक 29 जुलाई की देर रात लगभग 1 बजे अपने परिवार के साथ रात का खाना खाकर सो रहा था। सोते वक्त फरियादी अपना मोबाइल फोन रेडमी सिक्स दरवाजे के पास चार्जिंग के लिए एक्सटेंशन पर लगाया था। साथ ही परिवार के और दो मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए लगे थे। साथ ही फरियादी की पत्नी फ्रिज के उपर पर्स में 6 हजार रुपए कैश रख कर सभी परिवार के लोग सो गए। सवेरे लगभग 6 बजे फरियादी की मां वॉशरूम जाकर वापस आई तो सारा सामान गायब दिखा। जब पृष्ठी हो गई की कोई अज्ञात चोर ने सारे सामान पर हाथ साफ किया है, तो फरियादी ने इसकी रिपोर्ट ओशिवरा पुलिस थाने में दर्ज कराई। ओशिवरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गु.र.क्रमांक 1201/22 में भादस की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। (Crime News)
अधिक जानकारी के मुताबिक, ओशिवरा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर धनावडे और पुलिस निरीक्षक सचिन जाधव के मार्गदर्शन में 30 जुलाई को सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप पाटिल और क्राईम डिटेक्शन की टीम इलाके में गश्त कर रहे थे। टिम ने देखा, कि तीन लोग संशयास्पद दिखई दे रहे हैं। पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया और पुलिसीया तरीके से पूछताछ की तो आरोपीयों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर धनावडे ने बताया, कि तीनों ही आरोपी जोगेश्वरी पश्चिम के ही रहने वाले हैं। तीनों 21 से 22 वर्ष के आरोपी गुलशन नगर और लिंक रोड के रहने वाले है। इनके खिलाफ इलाके में भादस की धारा 380 के तहत और भी अनगिनत मामले दर्ज है। अभी तक आरोपीयों के पास से 1 लाख 65 हजार रुपए किमत के कुल 18 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। (Indian Fasttrack)
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम 22 वर्षीय नजीर सिराऊला चौधरी उर्फ साहिल चुवा रूम नंबर 613 आर वन बिल्डिंग, गुलशन नगर,जोगेश्वरी पश्चिम, मुंबई का रहने वाला है। 22 वर्षीय शाहिद हातीम शेख रूम नंबर 12 11, पण बिल्डिंग गुलशन नगर का है। 21 वर्षीय आकित अबूजर सय्यद उर्फ करंट रूम नंबर 35 आलिशान चाळ, टेक वेब सेंटर के सामने लिंक रोड जोगेश्वरी पश्चिम मुंबई का बताया जा रहा है।
आरोपी साहिल उर्फ चुहा के खिलाफ ओशिवरा पुलिस थाने में गु.र.क्रमांक 386/2017 में भादस की धारा 379, गु.र.क्रमांक 403/22 में भादस की धारा 379, गु.र.क्रमांक 533/18 में भादस की धारा 379,34, गु.र.क्रमांक 31/19 में भादस की धारा 454 457 380, गु.र.क्रमांक 145 /21 में भादस की धारा 457, 380,511 और गु.र.क्रमांक 254/22 में भादस की धारा 454 457 380 तथा गु.र.क्रमांक 164/18 में महाराष्ट्र पुलिस की धारा 122ई के तहत कुल 7 मामले दर्ज हैं। वहीं 21 वर्षीय आरोपी आकीब अबजूर सय्यद के खिलाफ ओशिवरा पुलिस थाने में गु.र.क्रमांक 463/18 में भादस की धारा 324,323, 504,506,34 एवं गु.र. क्रमांक 116/13 में भादस की धारा 380 के तहत जुवेनाईल जस्टीस ऍक्ट में मामला दर्ज हैं। फिलहाल मामले की तहकीकात ओशिवरा पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.