Mumbai- 13 साल की लड़की का लैंगिक शोषण, पुलिस ने किया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

बोरीवली पश्चिम के एमएचबी कॉलोनी पुलिस महज 36 घंटो के भीतर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर ले आई है। जो पड़ोस की रहनेवाली 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची पर योन दुष्कर्म कर फरार हो गया था। (Mumbai- Sexual exploitation of 13 year old girl, police arrested from Uttar Pradesh)

इस्माईल शेख
मुंबई
– महाराष्ट्र भर में लैंगिक शोषण की घटनाओं पर जन आक्रोश के माहौल के बीच अब पुलिस किसी भी तरह की कोताही से परहेज करती नजर आ रही है। इसके पहले बदलापुर की घटना ने देश को शर्मसार कर दिया। लेकिन एमएचबी कॉलोनी पुलिस ने समय रहते महज 36 घंटो के भीतर फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हिरासत में लेकर मुंबई ले आई है। (Mumbai- Sexual exploitation of 13 year old girl, police arrested from Uttar Pradesh)

क्या है हकीकत?

एमएचबी कॉलोनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडाळकर से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 25 अगस्त की है। जब 32 वर्षीय फरियादी अर्चना राजेश कनोजीया की 13 साल की लड़की पास के दुकान से सामान लेने गई थी। लगभग रात 11 बजे का समय था। इसी समय 21 वर्षीय आरोपी मोहम्मद जिशान मोहम्मद मुस्लीम फरियादी के घर के सामने कॉर्नर पर लड़की के कमर में हाथ डाल कर खींचा और अश्लील हरकत करने लगा। लड़की जैसे-तैसे हाथ छुड़ाकर भागी और अपनी आप बीती घटना परिवार को बताई। (Mumbai- Sexual exploitation of 13 year old girl, police arrested from Uttar Pradesh)

Advertisements

पुलिस ने कैसे किया जांच?

जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक संदिप गोरडे ने बताया, कि बच्ची की मां 32 वर्षीय अर्चना राजेश कनोजीया की शिकायत पर गु.र.क्र. 507/2024 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के साथ पोक्सो कानून की धारा 8,12 के तहत मामला दर्ज कर आरोप की तलाश शुरू की गई। आरोपी तब तक फरार हो चुका था। पता चला कि आरोपी के ज्यादातर गांव वाले मुंबई के अंटॉप हिल इलाके में रहते हैं। पुलिस ने यह भी पता लगाया कि आरोपी यहां दहिसर पूर्व, संभाजी नगर, लिंक रोड से सटा बंगाली चाल में ही रहकर बस क्लिनर का काम करता था। लेकिन आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही करता था। जिस वजह से पुलिस को आरोपी तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही थी। (Mumbai- Sexual exploitation of 13 year old girl, police arrested from Uttar Pradesh)

मोबाइल लोकेशन ने किया खुलासा ..

जांच अधिकारी ने बताया, कि अंटॉप हिल में एक से पूछताछ के दौरान आरोपी के दहिसर में रहने वाले भाई को कॉल पर बात करने को कहा गया। जिसमें आरोपी के भाई ने मुंबई में अपना लोकेशन बताया। लेकिन तांत्रिक विश्लेषण में उसका लोकेशन नासिक के आगे बता रहा था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर ने बताया कि इसकी जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों की अनुमति से जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक संदिप गोरडे, पुलिस हवलदार प्रवीण जोपळे, पुलिस सिपाही अर्जुन आहेर और टेक्नीशियन पुलिस सिपाही आदित्य राणे की एक टीम बनाकर आरोपी के पीछे भेजा गया। (Mumbai- Sexual exploitation of 13 year old girl, police arrested from Uttar Pradesh)

कैसे पहुंची पुलिस?

जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक संदिप गोरडे ने बताया, कि लगातार 8 से 10 मोबाइल फोन के लोकेशन निकाने पर मुख्य वांटेड मोबाइल का लोकेशन नासिक के आगे रूळ रेलवे स्टेशन बता रहा था। उसी समय जारी रेल गाडिय़ों की जानकारी से पता चला कि एक गाड़ी उत्तर प्रदेश की और तेजी से चल रही है। पुलिस को पहले से आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से होने की जानकारी थी। पुलिस को पक्का हो गया कि आरोपी अपने मुल निवास की ओर जा रहा है। (Mumbai- Sexual exploitation of 13 year old girl, police arrested from Uttar Pradesh)

इसके साथ ही आरोपी के पिता के मोबाइल फोन विशलेषण भी आरोपी के मुल निवास ग्राम दिबोही, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश में होने की जानकारी मिली। मुंबई पुलिस ने वहां के स्थानीय पुलिस की मदद से जाल बिछाया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछा तो बताया कि वह घबराहट में फरार हो गया था। उसे लगा कि मामला शांत होने के बाद वो वापस आ जाएगा। फिलहाल आरोपी को मुंबई लाकर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मामले की और अधिक तहकीकात एमएचबी कॉलोनी पुलिस कर रही है। (Mumbai- Sexual exploitation of 13 year old girl, police arrested from Uttar Pradesh)

Related Queries:-


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading