इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली पूर्व के लोखंड़वाला कॉम्प्लेक्स में घरकाम करने वाला चोर ही, घर में रखे सोने और हिरों के आभूषण से भरा तिजोरी उड़ा ले गया। मामला प्रकाश में आने पर समतानगर पुलिस ने नौकर को बिहार से गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के जेवरात बरामद कर ले आई है। (Kandivali Lokhandwala Complex)
घटना तब प्रकाश में आया, जब घर की मालकिन अपने बेटे को सोने की चैन पहनाने के लिए तिजोरी खोलने गई। वहां देखा, कि 9 लाख 92 हजार किमत का तिजोरी ही गायब है। परिवार के साथ पूरा घर छानमारा गया। जब नहीं मिला तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। (Lokhandwala Township)
मास्टर बेडरुम से तिजोरी हुआ गायब..
समतानगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लोखंड़वाला कॉम्प्लेक्स के विस्परिंग पाल्मस बिल्डिंग 6बी फ्लैट नंबर 203, 204 की मालकिन एवं 44 वर्षीय नौकरी पेशा शिकायतकर्ता शिखा शिनेश सिंघवी ने पुलिस को बताया, कि 26 जून को उन्होंने घर के मास्टर बेडरुम में रखे तिजोरी में सोने और हिरे के जेवरात रखे। उसके बाद 10 सितंबर की शाम लगभग 7:30 बजे उनके बड़े बेटे नमोह को सोने की चैन पहनाने के लिए मास्टर बेडरुम में गई तो पाया की, तिजोरी ही गायब है। (Samtanager Police Station)
समतानगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेंद्र शिंदे ने बताया, कि पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पाया, कि उनके घर का नौकर विजय कुमार ही तिजोरी लेकर जा रहा है। फरियादी ने नौकर विजय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गु.र.क्र. 1258/2022 में भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। लेकिन आरोपी के मोबाइल लोकेशन के अनुसार बिहार राज्य का पता मिल रहा था। समतानगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए अनुमति प्राप्त कर क्राईम डिटेक्शन की टीम को बिहार के लिए रवाना किया। (Mumbai Crime News)
बिहार से पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी विजयकुमार श्रीप्रसाद बहारदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो 1 लाख 35 हजार का एक डायमंड सेट, 1 लाख का डायमंड नेकलेस, 1 लाख के दो सोने की बंगड़ी, 1 लाख 32 हजार का एक मोतीयों का सेट, 25 हजार की एक सोने की अंगूठी, 40 हजार की एक पत्थर जड़े सोने की चैन, 5 हजार रुपये कैश और ओपो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी को मुंबई लाकर पुलिस कस्टडी में पूछताछ की गई। इस दरम्यान आरोपी ने बताया, कि 40 ग्राम सोना उसने पटना की एक दुकानदार को बेची है और उस पैसों से उसने अपने लिए होन्डा शाईन मोटर बाईक खरीदी है।
आरोपी ने अपने लिए खरीदी नई बाईक
समतानगर पुलिस आरोपी विजयकुमार को लेकर फिर से बिहार गई और दुकानदार से 40 ग्राम सोने के बदले 2 लाख रुपये हस्तगत किए और 81 हजार की बिना नंबर प्लेट वाली होन्डा शाईन मोटर बाईक इंजिन क्रमांक ME4JC85DHNG074543 जब्त कर लिया। समतानगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेंद्र शिंदे ने बताया, कि कुल मिलाकर लगभग 8 लाख 25 हजार रुपयों का माल और कैश बरामद किया गया है। मामले की और अधिक तहकीकात समतानगर पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.