Mumbai Pune Expressway: मुंबई और पुणे के बीच हर रोज सफर के दौरान बड़ी संख्या में लोग एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करते है। आवाजाही को सरल बनाने वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ब्रेक लगने जा रहा है। (Mumbai Pune Expressway will remain closed for 6 months, know about the other route)
Mumbai News: मुंबई से पुणे जाने वालों के लिए बहुत ही खास जानकारी प्रकाश में आ रही है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 11 फरवरी से बंद होने जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे पनवेल रूट पर छह महीने के लिए बंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कलमबोली सर्कल पर हो रहा निर्माण कार्य की वजह से इस रूट को बंद किया जा रहा है। बता दें, कि महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Maharashtra State Road Development Corporation) कलमबोली जंक्शन इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के हिस्से तौर पर नए फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कर रहा है। हालांकि यात्रियों के लिए वैकल्पिक रास्ता मौजूद रहेगा। (Mumbai Pune Expressway will remain closed for 6 months, know about the other route)
रास्ते के बंद होने से पनवेल, मुंब्रा, और जेएनपीटी की ओर जाने वाले हल्के और भारी वाहन प्रभावित होंगे। यह प्रतिबंध 24 घंटे तक लागू रहेने वाला है। इससे निर्माण कार्य आराम होता रहेगा और जाम भी कम लगेगा। (Mumbai Pune Expressway will remain closed for 6 months, know about the other route)
दूसरा अल्टरनेटीव रूट भी जान लें ..
मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे से पनवेल (Panvel), गोवा (Goa) और जेएनपीटी (JNPT) जाने वाले वाहन एनएच-48 पर कोलपाठा में डायवर्ट होंगे। पुणे से मुम्बई जाने वाले और तलोजा, कल्याण और शिलाफाटा जाने वाले यात्री पनवेल-सायन हाईवे पर 1.2 किलोमीटर सीधे जा सकते हैं। इसके बाद पुरुषार्थ पेट्रोल पंप फ्लाइओवर पर सीधा जाते हुए रोडपाली और एनएच-48 के रास्ते आगे रुट फॉलो कर सकते हैं। (Mumbai Pune Expressway will remain closed for 6 months, know about the other route)
महाराष्ट्र में Bird Flu…लातूर में 51 कौवों की मौत, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
नवी मुंबई की डीसीपी (ट्रैफिक) तिरुपति काकडे ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियन के तहत प्रतिबंध लगए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक बार परियोजना (Project) पूरी हो जाएगी तो कलमबोली सर्कल पर ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा। (Mumbai Pune Expressway will remain closed for 6 months, know about the other route)
अटल सेतु पर यात्रा कैसा रहेगा?
खबर के मुताबिक पुणे से मुम्बई ट्रांस हार्बर लिंक जाने वाली गाड़ियां इस डायवर्जन से प्रभावित नहीं होंगे। ये गाड़ियां कोनपाठा पर सर्विस रोड की तरफ मुड़ सकते हैं। नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मोटर चालकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। (Mumbai Pune Expressway will remain closed for 6 months, know about the other route)
इससे पहले जनवरी में तीन दिन के लिए तीन घंटे की बैरिकेडिंग एक्सप्रेसवे पर लगाई गई थी। इस वजह से मुम्बई से पुणे जाने वाले यात्रियों को ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ रहा था। एक्सप्रेसवे पर मिसिंग लिंक का काम चलने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया था। इसका काम पूरा होने पर आवाजाही सामान्य हो गई थी। (Mumbai Pune Expressway will remain closed for 6 months, know about the other route)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.