इस्माइल शेख
मुंबई- 28 जनवरी, भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) ने एक सहायक पुलिस निरीक्षक (API) और एक अन्य व्यक्ति को बुधवार की रात एक व्यक्ति से 18,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। (Mumbai enti corruption Bureau)
शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कर्मी ने एक मामले के संबंध में एसीबी में शिकायतकर्ता के रिश्तेदार के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का वादा किया था। जिसके बदले रिश्वत की मांग की थी! मिली जानकारी के मुताबिक, डोंगरी पुलिस थाना के 50 वर्षीय सहायक पुलिस निरिक्षक (API) संजीव निंबालकर और एक 41 वर्षीय अन्य व्यक्ति मोहम्मद अली वली मंसूरी को बुधवार की रात रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरों (ACB) से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले, पुलिस ने कुछ पर्चियां बरामद होने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। इन पर्चियों पर ‘मटका’ जुए की संख्या का उल्लेख था। मामले की जांच कर रहे निंबालकर ने मंसूरी के जरिए संदिग्ध के चचेरे भाई से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
अधिकारी ने बताया कि “संदिग्ध के चचेरे भाई ने निंबालकर की रिश्वत की मांग को लेकर भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरों (ACB) से इसकी शिकायत की और फिर एक जाल बिछाया गया। ब्यूरों ने मंसूरी को निंबालकर की ओर से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।” मामले की और अधिक जांच की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.