Ajaz Khan: मुंबई पुलिस ने एजाज खान और उल्लू एप के खिलाफ मामला किया दर्ज

Ajaz Khan Ullu App: मुंबई की अंबोली पुलिस ने अभिनेता एजाज खान और उल्लू एप के मालिक विभु अग्रवाल के खिलाफ समन जारी किया है। दोनों को जांच अधिकारी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। (Mumbai Police registered a case against Ajaz Khan and Ullu App)

मुंबई- जोगेश्वरी पश्चिम की अंबोली पुलिस ने सोमवार को अभिनेता एजाज खान के खिलाफ उनके शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर अश्लील कंटेंट की स्ट्रीमिंग से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया है। नोटिस में एजाज और उल्लू एप के मालिक दोनों को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और मामले में अपने बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। अश्लील कंटेंट पर विवाद के बाद उल्लू एप की टीम ने शो के सभी एपिसोड अपने वेबसाइट और एप से हटा दिया है। (Mumbai Police registered a case against Ajaz Khan and Ullu App)

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पिछले सप्ताह विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर मुंबई की अंबोली पुलिस ने एजाज खान और ‘हाउस अरेस्ट’ के निर्माता राजकुमार पांडे और उल्लू एप के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पहले ही उल्लू एप मैनेजर का बयान दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वेब शो के वीडियो क्लिप में एजाज खान को महिलाओं सहित अन्य कंटेस्टेंट को इंटीमेट सीन्स का प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था। कंटेस्टेंट के असहज होने के बावजूद उन्हें मजबूर किया गया। (Mumbai Police registered a case against Ajaz Khan and Ullu App)

Advertisements

शो पर बैन लगाने की मांग

1 मई को महाराष्ट्र भाजपा एमएलसी चित्रा वाघ ने ‘हाउस अरेस्ट‘ पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की और आरोप लगाया कि इसकी सामग्री अश्लील है और समाज, विशेषकर बच्चों के लिए हानिकारक है। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसी सामग्री को बढ़ावा देने वाले मोबाइल एप्लिकेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है। (Mumbai Police registered a case against Ajaz Khan and Ullu App)

बोरीवली रेलवे पुलिस ने सोने के गहनों के साथ चोर को किया गिरफ्तार।

उल्लू ने डिलीट किए एपिसोड

शो का वीडियो वायरल होने पर विवाद शुरू हुआ तो यूजर्स ने शो पर अश्लीलता की हद पार करने और महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाए। विवाद को बढ़ता देख उल्लू एप ने शो के सभी एपिसोड को अपनी वेबसाइट और एप से हटा दिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी सख्त रुख अपनाया। शुक्रवार, 2 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग ने शो के होस्ट और अभिनेता एजाज खान के साथ-साथ उल्लू एप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन जारी किया था। NCW ने इस मामले में 9 मई को पेश होने का आदेश दिया है। (Mumbai Police registered a case against Ajaz Khan and Ullu App)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading