इस्माइल शेख
मुंबई- National Investigation Agency (NIA) मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया के सामने स्कार्पिओ गाड़ी में मिले विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें रखने और बिजनेस मेन मनसुख हिरेन की हत्या मामले में कथित तौर पर संलिप्त होने की जांच पर मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया।
मुंबई NIA से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रदीप शर्मा पूरे मामसे का मास्टर माईंड बताया जा रहा है! इसके साथ ही मनसुख हत्याकांड मामले में सबूत मिटाने और साजिश में शामिल होने के भी NIA द्वारा प्रदीप शर्मा पर आरोप लगाए जा रहे हैं! प्रदीप शर्मा पूरे प्रकरण पर खुद को निर्दोष बता रहे हैं।
दक्षिण मुंबई स्थित एजेंसी कार्यालय
मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एवं शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा को NIA ने गुरुवार को गिरफ्तार किया, जब कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम ने बुधवार की रात उन्हें लोनावला से पकड़ कर पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई स्थित एजेंसी कार्यालय लाया गया है! उन्हें NIA ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 28 जून तक NIA की हिरासत में भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।
आप को बता दें, कि मुकेश अंबानी के घर के सामने से मिले लावारिस स्कार्पिओ गाड़ी से विस्फोटक जिलेटिन की काफी सारी छड़ी मिलने के बाद से ही, मुंबई पुलिस के साथ-साथ देश की सारी सुरक्षा एजेंसी हलचल में आ गई थी। लेकिन इस मामले को लेकर जांच में लगातार राज्य की सरकार और उन से जूड़े लोग प्रकाश में आ रहे हैं।
इसी के साथ ही मुंबई पुलिस के कुछ अफसरों की धड़पकड़ और फजीहत हो रही है और हर बचाव पक्ष खुद को निर्दोष बता रहा है। इस जांच का अंत कैसा और कहां होगा ये आने वाला वक्त ही बता सकता है। फिलहाल मुंबई National Investigation Agency (NIA) के शिकंजे और नज़रों में मुंबई पुलिस एवं राजनीति से जूड़े कई जानेमाने चेहरे दिखाई दे रहे हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.