Mumbai में नकली सोना बेचकर फरार गिरोह में शामिल एक महिला संग 3 व्यक्ति कुल चारों आरोपियों को बोरिवली पूर्व की कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 10 लाख रुपये कैश भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इस्माईल शेख
मुंबई- बोरिवली पूर्व की कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में विरार पूर्व के भातपाड़ा इलाके से कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एक ज्येष्ठ नागरिक दम्पति को आधा किलों सोने का सौदा करते हुए 30 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गए थे। बाद में ठगी का पता चला तो भुलेश्वर मे रहने वाले दम्पति ने इसकी शिकायत कस्तूरबा मार्ग पुलिस से की।
Mumbai: पुलिस पर राजनैतिक दबाव बनाकर चलाए जा रहे हैं अय्याशी के अड्डे
Mumbai में धोखाधड़ी विरार से गिरफ्तार
पुलिस ने गु.र.क्र. 04/23 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर सीसीटिवी खंगाला तो, सभी आरोपी बोरिवली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर विरार में उतरते देखे गए और मोबाइल लोकेशन तथा सीडिआर के तहत विरार पूर्व का भातपाड़ा कस्तूरबा मार्ग पुलिस के लिए टारगेट एरिया मिला।

कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल अव्हाड़ ने जानकारी देते हुए बताया, कि भुलेश्वर के रहने वाले 63 वर्षीय शिकायतकर्ता नरेश कुमार तारचंद जैन और उनकी पत्नी आशा को गिरफ्तार 63 वर्षीय आरोपी जीवीदेवी मनीलाल परमार, 33 वर्षीय विजयकुमार प्रमेप्रसाद राय, 20 वर्षीय विनय मनीलाल परमार और 43 वर्षीय मनीलाल गोमासिंग परमार ने मिलकर विश्वास में लिया और आधा किलो पीले कलर की धातू थमाकर उसे सोना बताते हुए 30 लाख रुपये का सौदा किया और पैसे लेकर फरार हो गए थे।
आप को बता दें, कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक ओमतोटावार, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल वाळुंजकर और क्राईम डिटेक्शन की टीम बनाकर पालघर जिले के विरार पूर्व भातपाड़ा इलाके में कुल 5 दिन लगातार आरोपियों की तलाश के बाद इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी में इनके पास से 10 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। मामले की और अधिक तहकीकात कस्तूरबा मार्ग पुलिस कल रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.