इस्माईल शेख
मुंबई- जोगेश्वरी पश्चिम के इन हुक्का पार्लरों की वजह से मुंबई की नई पीढ़ी अय्याशी का शिकार हो रही हैै। मुंबई पुलिस का कहना है कि सभी माप दंड़ों के आधार पर स्मोकिंग जोन के तहत हुक्का पार्लरों को व्यवसाय करने के लिए परमिशन दी जाती है। यहां गलत तरह की गतिविधियां पाई गई तो हम कार्रवाई भी करते हैं।
लेकिन ओशिवरा पुलिस को हुक्का पार्लर के खिलाफ शिकायत किए जाने के बावजूद यहां के हुक्का पार्लरों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। समाजसेवक जावेद लुलानिया ने इसकी जांच के लिए ओशिवरा पुलिस की हद में चल रहे “कैफे कासा” और “ओटोमेन कैफे” नामक हुक्का पार्लर में गए, तो वहां का नजारा किसी पब और डांस क्लब जैसा लगा। छोटे-छोटे कॉलेज के बच्चे यहां हुक्का का नशा करते देखे गए। शिकायतकर्ता ने हुक्का मंगवाया तो उसमें निकोटीन अलफकर की मिलावट देखी गई साथ ही यहां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खाने पिने की चीजें हुक्के के साथ में परोसी जा रही थी, जो कि सेहत के लिए काफी घातक पाया जाता है।
Mumbai News, Indian news, Hindi news, Indian fasttrack, India News, Mumbai Police Commissioner, Latest News, hukka Baar, Maharashtra News, Live Video, Jogeshwari
इन्हें दी गई अनुमति के मुताबिक, स्मोकिंग जोन के भीतर किसी भी तरह की खाने-पीने की चीजें परोसी नहीं जा सकती, तो यहां के दुकानदार किस की अनुमति से सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाकर बच्चों की सेहत से खेल रहा है? और ओशिवरा पुलिस को शिकायत किए जाने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? खासकर देखा गया, कि दिन के अलावा यहां रातभर इस कारोबार की महफिल सजाई जाती है। जब कि स्मोकिंग जोन को चलाने और बंद करने के लिए सिर्फ रात 12 बजे तक की अवधी दी गई है, तो सवेरे 4 बजे तक यहां क्या होता है? ओशिवरा पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: पुलिस पर राजनैतिक दबाव, चलाए जा रहे हैं अय्याशी के अड्डे