इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली (Kandivali) पश्चिम के न्यू लिंक रोड से सटा पोयसर नाला (Poisar River) मंगलवार की दोपहर भीड़ के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां दोपहर लगभग 2 से 2:30 के बीच नाले में तैरता हुआ एक अज्ञात भ्रूण (नवजात शिशु) मिलने से इलाके के लोगों में खलबली मच गई।
राह चलते एक सतर्क नागरिक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। कांदिवली पुलिस ने मौके पर पाया कि एक भ्रूण (नवजात शिशु) नाले के बीचो-बीच तैर रहा है। जो गली हुई अवस्था में पुलिस को मिला, इससे पुलिस को लड़का या लड़की होने का पता लगाने में भी मुश्किल हो रहा था। लगभग 5 महिनों का नवजात शिशु बताया जा रहा है। कांदिवली पुलिस ने नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए कांदिवली के सरकारी अस्पताल शताब्दी के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने बताया, कि नाले के बीचो-बीच बहते हुए नवजात शिशु मिलने से अबतक पता नहीं चल पाया है कि ये कहां से बहकर आया होगा? आप को जानकारी देते हुए बता दें, कि इस नाले से सटे पोयसर और कांदिवली के कई इलाके पड़ते हैं। ऐसे में घटना की तहकीकात करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। फिलहाल कांदिवली पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने कहा, कि इसके बाद ही मामले की पड़ताल में तेजी आ सकती है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.