मालवनी पुलिस थाने मे दर्ज एक गुमशुदगी की रिपोर्ट अब हत्या के मामले मे बदल गई है। भायखला पुलिस ने मालवनी इलाके से 3 लोगों को उठाकर पूछताछ किया तो दर्दनाक मौत का खुलासा हो गया। हालांकि मालवनी पुलिस अब भी शव की खोजबीन कर रही है। (Mumbai Murder in Malad’s Malavani, Byculla police arrested 3)
मुंबई- भायखला पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव ने एक ऐसे केस का खुलासा किया है। जो उनके पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत है ही नहीं। लेकिन क्राईम ज़रूर हुआ है। जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी और हत्या की कबूली ने मालवनी पुलिस थाने में खलबली मचा दी। आनन-फानन में मालवनी पुलिस आरोपियों द्वारा बताए घटना स्थल पर हत्या के सबूत धूंड रही है। लेकिन अभी तक उन्हें कुछ बरामद नही हुआ है। (Mumbai Murder in Malad’s Malavani, Byculla police arrested 3)
खबरी ने खोले राज
खबर के मुताबिक, लापता फहीम फ़ैयाज़ शेख, उर्फ (फहीम मचमच) की हत्या का भायखला पुलिस ने खुलासा किया है। फहीम की पत्नी ने पिछले महीने मालवनी पुलिस थाने में पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भायखला पुलिस ने एक खबरी से मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए बिना देर किए तीन लोगों को उठाकर उनसे पूछ-ताछ की तो तीनो ने फहीम की हत्त्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। (Mumbai Murder in Malad’s Malavani, Byculla police arrested 3)
हत्या की गुत्थी
भायखला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढाव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार रात मालवनी इलाके से हत्या के मामले में तीनो आरोपियों को पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने 52 वर्षीय फहीम शेख की हत्या करने की बात कबूली। पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि आरोपियों ने शेख की हत्या तेजधार हथियार से काटकर की और फिर फहीम के शव को एक बोरे में बांधकर मालाड पश्चिम के मार्वे रोड स्थित एक खुले नाले में फेंक दिया। (Mumbai Murder in Malad’s Malavani, Byculla police arrested 3)
क्यों नहीं हो रही घपले की जांच? रिश्वत की बेड़ियों में जकड़ा आर/ दक्षिण वार्ड
फिल्हाल मालवनी पुलिस अब आरोपियों की कस्टडी की मांग कर रही है ताकि हत्या के पीछे के मकसद और अन्य पहलुओं की गहराई से जांच की जा सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवनी पुलिस की एक टीम शव की तलाश कर रही है। एक तरफ भायखला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी आढाव फहीम शेख की गुमशुदगी के मामले में हत्या की पुष्ठी कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ मालवनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नागरकर ने कहा, कि अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है, खोजबीन जारी है। आप को बता दें कि भायखला पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव इसके पहले मालवनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक का पद संभाल चुके हैं। (Mumbai Murder in Malad’s Malavani, Byculla police arrested 3)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.