नितिन तोरस्कर
मुंबई- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की एक बैठक पार्टी नेता प्रफुल पटेल के मुंबई स्थित आवास पर हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, पार्टी नेता सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और अन्य मौजूद थें।
आप को बता दें, कि महा विकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना, NCP और कांग्रेस पार्टी के बीच खटपट की खबरें कुछ दिनों से आम होती जा रही है। कुछ मामलों में शिवसेना अपने सहयोगी पार्टी के नेताओं को तवज्जो नहीं देने के आरोप भी लगे। इस बीच शिवसेना के संजय राउत दिल्ली स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात भी की थी। अब मुंबई में चल रही इस बैठक को राजनैतिक विशेषज्ञों द्वारा चर्चा का विषय बन रहा है।
ठाकरे और शरद पवार से अलग-अलग मुलाकात..
एक दिन पहले ही सोमवार को शिवसेना से सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी। पिछले तीन दिनों में दोनों नेताओं के साथ उनकी यह दूसरी मुलाकात थी। पवार से उनके आवास पर मुलाकात करने से पहले राउत ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवासीय स्थान ‘वर्षा’ में उनसे करीब दो घंटे तक चर्चा की थी।
एक पत्रकार के इस सवाल पर, कि क्या वह मुख्यमंत्री की ओर से पवार को कोई संदेश ले जा रहे हैं? संजय राउत ने कहा था, “अगर कोई संदेश है तो मैं आपको क्यों बताऊंगा। मैं इसे पवार साहब को ही बताऊंगा।” इसके साथ ही संजय राउत ने कहा, कि “पवार पहले ही कह चुके हैं कि महागठबंधन सरकार अच्छा काम कर रही है और मुख्यमंत्री ठाकरे के नेतृत्व में सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।”
अब इस खबर के बाद से ही राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में महा विकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना के बाद अहम रोल निभाने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं की खास बैठक ने और भी सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि कहीं आपसी मतभेदों के चलते गठबंधन में दरार का काम न हो जाए। फिलहाल लोगों की उत्सुकता बनी हुई हैं कि प्रफुल पटेल के आवास पर चर्चा किस विषय पर हुई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने हाल ही में कहा है कि वो चुनाव में कोई गठबंधन नहीं करेंगे और कांग्रेस अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं एक शिवसेन विधायक ने एक बार फिर से भाजपा के साथ गठबंधन करने के लिए उद्धव को चिट्ठी लिख दी है। ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में कयासों का दौर चल रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.