Mumbai Local: शब-ए-बारात पर चलेंगी मुंबई लोकल की स्पेशल ट्रेनें

Western Railway ने अपने बयान में कहा, कि शब-ए-बारात के मौके पर चर्चगेट से विरार के बीच दो एक्सट्रा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। शबे बारात के मौके रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होती है इसको ध्यान मे रख कर खास व्यवस्था की जाने वाली है। (Mumbai local special trains will run on Shab-e-Barat)

मुम्बई: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शहर में शब-ए-बारात 2025 के मौके पर यात्रियों के लिए विशेष मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं चलाए जाएगी। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि पश्चिम रेलवे 13 और 14 फरवरी की मध्यरात्रि को शब-ए-बारात के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए चर्चगेट से विरार और विरार से चर्चगेट के बीच दो अतिरिक्त स्पेशल धीमी लोकल ट्रेनें चलाएगा। (Mumbai local special trains will run on Shab-e-Barat)

Western Railway का बयान

बयान में कहा गया है कि चर्चगेट-विरार स्पेशल लोकल (स्पेशल-1) 14 फरवरी, 2025 को चर्चगेट से 02:35 बजे रवाना होगी और 04:15 बजे विरार पहुंचेगी। इसी तरह, विरार-चर्चगेट स्पेशल लोकल (स्पेशल-2) 14 फरवरी, 2025 को विरार से 01:42 बजे रवाना होगी और 03:22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। पश्चिमी रेलवे ने कहा कि दोनों लोकल सभी स्टेशनों पर रुकेगी। (Mumbai local special trains will run on Shab-e-Barat)

Advertisements

शब ए बारात मे क्या होता है?

इस्लाम धर्म के मुताबिक शब-ए-बारात की कुछ खास ताक रातें है। जिसमें इबादत का खास मौका माना जाता है। यह एक महत्वपूर्ण इस्लामी इबादत की रात है जो इस्लामी चांद के मुताबिक कैलेंडर के आठवें महीने शाबान की 15वीं रात को मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस खस रातों में अपनी नींद को त्याग कर इबादत करने से कई गुना ज्यादा सवाब मिलता है। रमजान महिने के पहले तैयारी का मौका भी माना जाता है। (Mumbai local special trains will run on Shab-e-Barat)

WhatsApp का कमाल, इस ट्रिक से चुटकियों में पता चलेगा कि कौन कर रहा है आपको ट्रैक

इबादत का सिलसिला

इस खास मौके पर दुनिया भर की मस्जिदें सजा दी जाती है। इसमें कुरान की तिलावत से लेकर नमाजों सिलसिला रात भर यानी फजर की नमाज़ तक चलता रहता है। कई लोग इस रात के पहले और दूसरे दिन का रोजा भी रखते हैं। दान पुण्य भी भर-भर कर किया जाता है। (Mumbai local special trains will run on Shab-e-Barat)

कई लोग अपने प्रियजनों और बुजुर्गों के कब्रों और मजारों पर भी जाते हैं और वहां दुवाओं का सिलसिला भी जारी रहता है। गरीबों को खाना खिलाना, बच्चों में मिठाईयां बांटना जैसे नेक कामों को कर अपने परवर दिगार से कई गुना ज्यादा सवाब की कल्पना इसी रात के मौके पर की जाती है। दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा शब-ए-बारात एक पर्व के रूप में मनाया जाना है। (Mumbai local special trains will run on Shab-e-Barat)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading