मुंबई शहर से एक ऐसी खबर प्रकाशित हो रही है जिसमें पिता और बेटी के रिश्ते को ही तार-तार कर दिया। बेटी ने बचपन में ही अपनी मां का साया खो दिया तो पिता ने 5 साल की बच्ची को ही अपनी हवस का शिकार बना दिया। (Mumbai Daughter sexually abused, accused father gets 20 years imprisonment)
मुंबई- हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता को न जाने किसकी नजर लग गई है। हैवानियत इतनी बढ़ गई है, कि आये दिन यहां रिश्तों को तार-तार किया जा रहा है। महिलाओं के अलावा मासूम बच्चे भी अब अपने ही घरों में सुरक्षित नही है। मर्यादाओं को लांघना अब आम होता जा रहा है। लगता तो ऐसे है जैसे इंसानियत ही खत्म होने के कगार पर है और दूसरी तरफ कोई किसी की मदद भी करने से गुरेज करने लगता है। आज एक पिता ही अपनी मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाने लग गया और चाची तमाशबीन बनी रही। (Mumbai Daughter sexually abused, accused father gets 20 years imprisonment)
बलातकारी पिता गिरफ्तार
घटना में एक 5 साल की बच्ची को उसी का पिता बलात्कार पे बलात्कार करता रहा, जब बच्ची को पीड़ा होने लगी और अपनी चाची से इस बारे में बताया तो उसने भी मासूम की मदद नही की और उसके साथ जुल्म होने दिया। ऐसा लगातार 3 सालों तक चलता रहा आखिरकार पुलिस ने 3 बच्चियों के बलात्कारी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। विडम्बना यह है कि पिता की गिरफ्तारी के बाद से अब तीनो बच्चियां अनाथ की जिंदगी बिता रहीं हैं। उनकी मां का पहले ही देहांत हो गया था। जिसके बाद पिता ने ही अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाने लगा। (Mumbai Daughter sexually abused, accused father gets 20 years imprisonment)
अदालत ने क्या कहा?
विशेष POCSO अदालत ने तीन लड़कियों के पिता को जनवरी 2017 से जनवरी 2020 तक अपनी सबसे बड़ी बेटी, नाबालिग का बार-बार यौन शोषण करने के आरोप में 20 साल कैद की सजा सुनाई है। पीड़िता पाँच साल की थी जब उसकी माँ का निधन हो गया। पुलिस ने पीड़िता की चाची पर भी घटना की रिपोर्ट न करने का आरोप लगाया, जबकि पीड़िता ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया था। हालाँकि, अदालत ने ठोस सबूतों के अभाव में चाची को बरी कर दिया। (Mumbai Daughter sexually abused, accused father gets 20 years imprisonment)
डंकी रूट से US गए भारतीयों को लोकेट करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच
बच्चियां हुई अनाथ
न्यायाधीश ने कहा, “पीड़िता ने कम उम्र से ही बार-बार यौन उत्पीड़न सहा है, जब उसे यह भी नहीं पता था कि सेक्स क्या होता है।” न्यायाधीश ने कहा, “इसके अलावा, मेडिकल साक्ष्य भी घृणित कृत्य की पुष्टि करते हैं।” हालाँकि, अदालत ने आजीवन कारावास की अधिकतम सजा देने से इनकार कर दिया। इसमें तर्क देते हुए कहा, कि “अगर आरोपी अपने बची हुई पुरी जिंदगी जेल में ही बंद रहेगा तो पीड़िता और उसकी दो छोटी बहनों का क्या होगा? कारण तीनों ही नाबालिग बच्चियां अकेली रह जाएंगी।” (Mumbai Daughter sexually abused, accused father gets 20 years imprisonment)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.