Mumbai cruise drug case: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मामले में तहकीकात के लिए शाहरुख खान और अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर पहुंची।
इस्माइल शेख
मुंबई- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक टीम ने गुरुवार को मुंबई में शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पर तलाशी ली। इस बीच एनसीबी (NCB) की एक और टीम बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के मुंबई स्थित उनके घर पर भी पहुंची। इसके साथ ही जांच एजेंसी (NCB) ने अनन्या को तलब किया है और उनकी एनसीबी कार्यालय मे अधिकारियों के समक्ष पेश होने की संभावना है।
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अभिनेता शाहरुख खान के घर 'मन्नत' से रवाना हुई। pic.twitter.com/r4g0Anrvqe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
आज जेल में मिले आर्यन मिले शाहरुख
गुरुवार दिन में आज, अभिनेता शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान से मुलाकात की, जो आर्थर रोड जेल में बंद है। आर्यन को 3 अक्टूबर, मुंबई तट से दूर एक क्रूज जहाज पर नशीली दवाओं की जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।
#WATCH Shah Rukh Khan leaves from Mumbai's Arthur Road Jail after a brief meeting with son Aryan pic.twitter.com/A9y2exXtn4
— ANI (@ANI) October 21, 2021
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.