इस्माईल शेख
मुंबई- डोंबिवली इलाके से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है। खबर के मुताबिक, पति ने उधार पैसे ले लिये थे। वह पैसे मांगने एक व्यक्ति घर पर आया। लेकिन जब घर की महिला ने बताया कि उसका पति घर पर नहीं है तो गुस्साए व्यक्ति ने उस पर हथौड़े से वार कर दिया। (Mumbai Crime)
इतना ही नहीं, उनकी गर्दन में इंजेक्शन जैसी कोई नुकीली चीज डालकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना डोंबिवली की है जहां इस मामले में तिलकनगर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर ली है। 36 वर्षीय शिकायतकर्ता ममतारानी पात्रा का बयान दर्ज कर पुलिस आरोपी राजीव भुयान की तलाश कर रही है। (Mumbai Crime)
Mumbai Crime News..
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, डोबिवली पूर्व, गोग्रासवाड़ी इलाके में ममतारानी अपने परिवार के साथ रहती हैं। मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे राजीव ममतारानी के घर आया। ममतारानी से उसने पैसों की डिमांड की और कहां की तुम्हारे पति ने जो पैसे मुझसे उधार लिया है मुझे दे दो। (Mumbai Crime)
महिला ने राजीव से कहा कि उसका पति घर पर नहीं है और वह उसके आने पर पैसे दे देगी। गुस्से में आकर राजीव ने ममतारानी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद राजीव ने अपने बैग से हथौड़ा निकाला और ममतारानी के सिर पर वार कर दिया। इस बीच ममता काफी गंभीर रूप से घायल हो गई। (Mumbai Crime)
इतना ही नहीं, बाद में राजीव ने इंजेक्शन जैसी कोई नुकीली चीज निकाली और ममतारानी की गर्दन में घुसा दी और फिर भाग गया। गंभीर रूप से घायल ममतारानी का अस्पताल में इलाज कराया गया है। उनकी शिकायत के आधार पर तिलकनगर पुलिस थाने में राजीव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस राजीव की तलाश कर रही है। (Mumbai Crime)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: मुंबई के रेस्तरां में चिकन की जगह चूहे का मांस, मैनेजर और कुक पर आरोप - Indian Fasttrack (Electronic Media)