इस्माइल शेख
मुंबई– क्राईम ब्रांच युनिट 11 के अधिकारियों ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है! जो पढ़े-लिखे होने के बावजूद मोटरसाइकिल चुराकर आधे किमत में बेचने का काम किया करते थे! खास बात यह है कि अभी तक ये पकड़े नही गए थे! विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज चोरी की बाईक के साथ 19 साल के दो और एक 16 साल का बालक गिरफ्तार!
गोरेगांव का मोहम्मद अली इम्तियाज़ अंदाले, अफजल अकसर खान और एक 16 वर्षीय बालक को Mumbai Crime के युनिट 11 ने मालाड़ से गिरफ्तार किया है! गोरेगांव के रहने वाले इस गिरोह के कारनामें डीएन नगर, एमआईडीली, आरे पुलिस और साकिनाका पुलिस थानों में दर्ज है! इन लोगों के पास से ब्लैक कलर सूज़ूकी 125 मोटरसाइकिल MH02 FH 4259, सफेद यमहा मोटरसाइकिल MH02 F4222, ब्लैक कलर की बजाज पल्सर 220 मोटरसाइकिल MH02 EB7558 और एक ब्लैक कलर बजाज पल्सर 220 मोटरसाइकिल MH03 AG6189 बरामद किया है!
भारत के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का इतिहास बदलेगा!!
Mumbai Crime पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह का मुखिया गोरेगांव का रहने वाला, 19 वर्षीय मोहम्मद अली इम्तियाज़ होटेल मैनेजमेंट का स्टूडेंट है! ये लोग व्यवस्थित पार्क की हुई बाईक को अपना निशाना बनाया करते थे! मौका पाकर ड्यूबलिकेट चावी के जरिए बाईक चुरा लिया करते थे और आधे दाम में किसी को भी बेच देते थे! ऐसे ही मुखबिरों से प्राप्त जानकारी में बुधवार 15 जुलाई मालाड़ पश्चिम किसी को बाईक बेचने के लिए आए हुए थे! एक्टिवा MH02 ED5873 के पेपर पूछे जाने पर टालमटोल करते जवाब देने लगे! पुलिस ने पूछताछ कर हिरासत में लिया तो सारा मामला साफ होता चला गया!
एक्टिवा की सहार पुलिस थाने में गु.र.क्र. 138/2020 में भादवी. की धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज है! पुलिसीया पूछताछ में गिरोह ने अब तक 5 मोटरसाइकिल बरामद करवाए हैं! जिनके, डिएन नगर पुलिस थाने में गु.र.क्र. 210/2020, एमआईडिसी पुलिस थाने में गु.र.क्र. 239/2020, आरे पुलिस थाने में गु.र.क्र. 26/2019, साकिनाका पुलिस थाने में गु.र.क्र. 637/2020 दर्ज है! सभी भादवी. की धारा 379 के तहत चोरी के मामले दर्ज हैं!
Maharashtra: कैबिनेट मंत्री असलम शेख की पहल पर बॉलीवुड के सितारे भी डिब्बावालों की मदद में आगे आए!!
Mumbai Crime युनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक चिमाजी अढाव, पुलिस निरीक्षक रईस शेख, पुलिस निरीक्षक सलिम भोसले, सहायक पुलिस निरीक्षक शरद झिने, विशाल पाटील, सहायक फौजदार नरेंद्र मयेकर, अविनाश शिंदे, अमलदार रविंद्र भांविड आदी पूरी टीम के साथ मिलकर सराहनीय कार्य किया है! जिसकी सहायक पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, पुलिस उपायुक्त (प्र.1) अकबर पठान, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रकटीकरण-उत्तर) अविनाश शिंगटे ने प्रशंसा की है!
Viral Video: मुंबई की सड़क पर पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ कार में रंगेहाथ पकड़ा और फिर….
यह गिरोह चोरी की बाईक में छोटी-मोटी बदलाव और नंबर प्लेट बदल कर कॉलेज मे पढ़ने वाले जरुरत मंद छात्र को आधे दामों में बेच दिया करते थे! अधिक जांच के लिए आरोपियों को साकिनाका पुलिस के हवाले किया गया है! बाकी पुलिस थानों की जांच पड़ताल में और भी खुलासे होने की संभावना है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.