Mumbai: सोमवार से कोरोना प्रतिबंधों में मिलेगी और ढ़ील!

Mumbai में सोमवार से कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों (Restrictions) में और ढ़ील दिए जाने को लेकर चर्चा विमर्श हो रहा है। इसको लेकर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त (Additional Commissioner) सुरेश काकानी (Suresh Kakani) ने दिया इशारा।

इस्माइल शेख
मुंबई
– बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) सोमवार (Monday) से कोरोना (Corona) के ख़ातिर शहर (City) में लगाए गए प्रतिबंधों (Restrictions) में ढ़ील दे सकती है। मुंबई (Mumbai) में कोरोना मरीजों (Corona Patients) के गिरते ग्राफ को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) आम मुंबईकरों को प्रतिबंधों से छूट देने की तैयारी कर रही है।

कोरोना के आंकड़ों में गिरावट

आप को जानकारी देते हुए बता दें, कि कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) के विकराल होने के बाद मुंबई (Mumbai) में नए सिरे से प्रतिबंध (Restrictions) लगा दिए गए थे, लेकिन अब कोरोना (Corona) के रोजाना (Daily) मिलने वाले आंकड़े उच्चतम संख्या 21 हजार से घट कर 1,500 के आस-पास चल रही है। इसलिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) आम मुंबईकरों को प्रतिबंधों (Restrictions) से छूट देने की तैयारी कर रही है।

Advertisements

BMC अतिरिक्त आयुक्त ने क्या कहा?

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी (BMC Additional Commissioner Suresh Kakani) ने इसपर जानकारी देते हुए बताया, कि “मुंबई में उद्यान, खेल के मैदान, पर्यटन स्थल सहित कई जगहों पर छूट मिल सकती है। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट के खुले रहने का समय भी बढ़ाया जा सकता है।” काकानी ने कहा, “विवाह समारोह, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम तथा जिम में 50 प्रतिशत की उपस्थिति अभी जारी रहेगी।” इसके साथ ही अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, कि “मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य सरकार और टास्क फोर्स के साथ चर्चा के बाद प्रतिबंधों में सोमवार या मंगलवार तक ढ़ील देने की घोषणा की जा सकती है।”


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading