सुरेंद्र राजभर
मुंबई- विकास करते नित्य बांधकाम से निकली धूल, वायु प्रदूषण का कारण भयावह है। इसलिए प्रदूषण नियंत्रित करने का कार्य मनपा (BMC) ने अपने हाथ में लिया है। पश्चिमी उपनगर के अतिरिक्त मनपा आयुक्त (Additional BMC Commissioner) डॉक्टर संजीव कुमार ने सूचित किया है, कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) के निर्देश पर युद्ध स्तर पर कार्य योजना बनाई गई है। जिसके अनुसार उपायुक्त अतुल पाटिल, वी.का.अ. सुनील सरदार के साथ मिलकर रस्ते, वाहतुक, यांत्रिकी, विद्युत, घन कचरा की व्यवस्था के लिए दीर्घकालिक योजना बनाकर कार्य करना है ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। Mumbai News
BMC वायु प्रदूषण खत्म करने की योजना क्या है?
हवा की गुणवत्ता में कमी धूल के कारण है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण के नियमों, कानूनों का पालन अपरिहार्य है। नित्य होने वाले बांधकाम से निकलने वाले रोड़े और कचरा पश्चिम उपनगर के गोराई और पूर्वी क्षेत्र के कचरा नई मुंबई में निस्तारित करना है। अति.उपायुक्त ने बताया कि दोनों स्थानों की क्षमता 1200 टन प्रतिदिन है। इसका कार्यादेश सरकार द्वारा 7 फरवरी 2023 को दिया गया है। मनपा के पास 27 यांत्रिकी झाड़ू हैं। जिससे प्रतिदिन 293 किलोमीटर रस्ते की सफाई होती है। 9 नए इलेक्ट्रिक झाड़ू की खरीदी प्रक्रिया चालू है। जिनसे 28 किलोमीटर रस्ते की अतिरिक्त सफाई यानी कुल 253 किलोमीटर की सफाई अतिरिक्त हो सकेगी। 50 संयंत्र, 100 वाहन, खरीदी की टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है। Mumbai News
Mumbai में राज्य सरकार की दीर्घकालिक योजना..
महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वाहतुक कानून 2021 के अनुसार मनपा के उपयोग हेतु 35 वाहन चार्जिंग स्टेशन की सुविधा होगी। बेस्ट उपक्रम के अंतर्गत 2100 सींगल डेकर और 900 डबल डेकर बसें खरीदने की योजना की प्रक्रिया चालू है। सितंबर 2023 के अंत तक खरीदी प्रक्रिया पूरी होगी। मनपा क्षेत्र में अभी तक 258 दीवे चौक स्वचालित पद्धति के हैं। जून 2023 तक पूर्ण विवरण अपेक्षित है। अतिरिक्त आयुक्त के अनुसार देवनार डंपिंग सेंटर में प्रतिदिन आने वाले कचरे से 4 मेगा वाट बिजली पैदा होने लगेगी। Mumbai News
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: उद्धव ठाकरे गुट को एक और झटका ! सदानंद कदम को ED ने किया गिरफ्तार - Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: सोना चोरी कर फरार कारीगर को पश्चिम बंगाल से पुलिस ने किया गिरफ्तार - Indian Fasttrack (Electronic Media)