Mumbai: ओवरटेक को लेकर कर दी पिटाई Live Video

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ एक युवक को पीट रही है, जबकि मां उसे बचाने के लिए उसी के ऊपर लेट गई है। वहीं बगल में खड़ा पिता लोगों से रहम की भीख मांग रहा है। (Mumbai News Beaten up for overtaking Live Video)

इस्माईल शेख
मुंबई-
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई इस समय सुर्खियों में है। दो दिन पहले जहां एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP Leader Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी तरफ मालाड़ पूर्व के दिंडोशी में शनिवार 12 अक्तूबर को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ किस तरह युवक को पीट रही है। इस दौरान जहां युवक का बुजुर्ग पिता लोगों से रहम की भीख मांग रहा है, वहीं उसकी मां बेटे के ऊपर लेटकर उसे बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन लोग रूकने का नाम नही ले रहा है और लात घूंसों से पिटाई कर रहे हैं। बीच बचाव कर रहे पिता को भी नहीं छोड़ा। (Mumbai News Beaten up for overtaking Live Video)

झकझोर देने वाला वीडियो

इस घटना को लेकर वायरल हो रहा वीडियो दिल को झकझोर देने वाला है। दिंडोशी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताय कि मृतक का नाम 37 वर्षीय आकाश मईन के रूप में हुई है। आकाश का रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर एक रिक्शा ड्राइवर कदम नामक व्यक्ति से विवाद हो गया था। इसी बीच लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने भी मृतक पर हाथ साफ किया। (Mumbai News Beaten up for overtaking Live Video)

Advertisements

बेटे के ऊपर लेट गई मां, फिर लोगों ने पीटा

गुस्साए लोग जब आकाश को पीट रहे थे। तब उसकी मां और उसके पिता बचाने के लिए आए। पिता जहां हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा था तो वहीं बेटे को बचाने के लिए मां उसके ऊपर ही लेट गई। ताकि उसके बेटे को मार न लगे, लेकिन इस दौरान उग्र भीड़ ने फिर भी उसे मारना नहीं छोड़ा। लात घूंसों से पीट ही रहे थे। (Mumbai News Beaten up for overtaking Live Video)

बुजुर्ग पिता को भी पीटा

वीडियो में ये भी देखा जा सकता है, कि हाथ-पैर जोड़कर बीच बचाव कर रहे बुजुर्ग पिता पर भी लोगों ने हाथ साफ किया। वह लोगों से काफी और मिन्नत कर रहे थे, लेकिन लोग उसके बेटे को पीटे जा रहे थे और अंत में आकाश की मौत हो गई। फिलहाल दिंडोशी पुलिस ने इस घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद 22 अक्तूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं मामले की और अधिक तहकीकात दिंडोशी पुलिस कर रही है। (Mumbai News Beaten up for overtaking Live Video)

https://whatsapp.com/channel/0029Va5bZuU8vd1Jyunleh3m


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading