वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मेन लाइन के रेल सुरक्षा बल में तैनात सिपाही अरविंद यादव आजकल दलालो से वसूली में व्यस्त है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कहां कितने पैसों की वसूली हो रही है? आइये आज हम आप को बताते हैं।
कहां किससे कितनी होती है वससूली ?
जीपीओ में रेल गाड़ियों के मेल एक्सप्रेस में उत्तर भारत की ओर जाने के लिए आरक्षण टिकट निकालने वाले दलाल प्रदीप सिंह महमूद से दस हजार रुपया हफ्ता वसूली कर रहे है। इसके साथ ही पार्सल और पेंट्रीकार से 9 हजार रुपया अवैध हॉकरों से प्रति वेंडर 500 रुपये की वसूली की जा रही है। इसके अलावा मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, सुविधा एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, कलकत्ता मेल, महानगरी एक्सप्रेस में चंदन नामक सीटर से जनरल बोगी में सीट बिकवाते है।
इससे भी बड़ी वसूली और यहां कौन कर रहा है? ये भी हम आप को बताते हैं। ये सारी वसूली निरीक्षक नरेश जाधव करवाते है और सारी वसूली के बाद निरीक्षक और यादव आपस मे बंटवारा करते है। आप को बता दें, कि जब से नरेश जाधव ने सीएसटी मेन इंचार्ज का पद ग्रहण किया है। तब से लूटपाट ज्यादा जोरों से चल रहा है। आप को जानकारी देते हुए बता दें, कि यहीं सीएसटी में रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठते है। फिर भी ये जवान खुलेआम लूट रहे है। अब देखना है, कि ये ईमानदारी कब तक चलेगी?
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.