Mumbai पिछले 24 घंटे में कोरोना के 373 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में राज्य का नाम जनजागृती में शामिल कर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को सम्मानित किया गया है।
नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- Mumbai शहर में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 373 नए केस पाए गए है! बृहन्मुंबई महानगर पालिका (MCGM) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। जबकि इस बीमारी से 453 लोग ठीक हुए हैं। वहीं इससे पहले रविवार को मुंबई में 367 कोरोना के मामले पाए गए थे। लेकिन 26 मार्च 2020 के बाद पहली बार कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
#CoronavirusUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) October 18, 2021
18th October, 6:00pm#NaToCorona pic.twitter.com/7gqoGNVr5o
World Book Of Records में महाराष्ट्र का नाम दर्ज
इसके साथ ही, महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में कोरोना मुक्त पर किए गए कार्य को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (World Book of Records) में दर्ज किया गया है। इसमें लंदन (London)
की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ कमीटमेंट (स्विजरलैंड़) Certificate of Commitment(Switzerland) देकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को नवाजा गया है। मौके पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (World BooK of Records) युरोप के अध्यक्ष विल्यम जेजलर के मार्गदर्शन मे दुनिया भर के 70 देशों में कोरोना के खिलाफ जनजागृति फैलाई जा रही है।
महाराष्ट्रात करोनामुक्तीसाठी केलेल्या कार्याचा World Book of Records,London कड़ून Certificate of Commitment(Switzerland) देऊन गौरव करण्यात आला.World Book of Records चे यूरोपचे अध्यक्ष विल्यम जेजलर यांच्या मार्गदर्शनाखाली जगभरात 70 देशामध्ये करोनामुक्ती साठी जनजागृति केली जात आहे. pic.twitter.com/OlP3ifaFsJ
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) October 17, 2021
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.