मुंबई से एक अपमानजनक घटना प्रकाश में आ रही है। यहां दो किशोर लडकों को इसलिए किडनैप किया गया क्योंकि वह उधार के पैसे वापस नहीं कर पा रहे थे। इतना ही नहीं किडनैप के दौरान आरोपियों ने उन बच्चों को बुरी तरह पिटा और यौन शोषण भी किया। Mumbai: 2 kids kidnapped and sexually abused in car for not paying back loan amount
https://mumbaipolice.gov.in/मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां उधार के पैसे नही चुका पाने की वजह से एक व्यक्ति ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर 2 किशोर लडकों का अपहरण किया और उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा और उसके बाद कार में उनका यौन शोषण भी किया। दो पीड़ितों में से एक महाराष्ट्र के परभणी का रहने वाला नाबालिक बच्चा है, जबकि दूसरा दक्षिण मुंबई का रहने वाला 19 वर्षीय किशोर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी गौतम दिलीप गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके सहयोगी 25 वर्षीय धीरज, 21 वर्षीय भरत और 45 वर्षीय पंजूभाई गोस्वामी की तलाश जारी है। Mumbai: 2 kids kidnapped and sexually abused in car for not paying back loan amount
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले दोनों लड़कों ने गिरफ्तार आरोपी गोस्वामी से कुछ रुपये उधार लिए थे, जिसको चुका पाने में वे असमर्थ थे। गोस्वामी उनको कई दिनों से धमकी दे रहा था। कुछ दिन पहले गोस्वामी अपने साथियों धीरज, भरत और पंजूभाई के साथ दोनों किशोरों को जबरन अपनी कार में ले गया, उसके बाद उनको मारा-पीटा। आरोपियों ने दोनों को कार में नंगा कर दिया और एक-दूसरे का ओरल सेक्स करने को कहा, जिसकी उन्होंने वीडियो बनाई। Mumbai: 2 kids kidnapped and sexually abused in car for not paying back loan amount
मुंबई से पुणे घुमाता रहा
पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्चों को पुणे और फिर मुंबई घुमाते रहे। उसके बाद वे मुंबई के भुलेश्वर इलाके में कालबादेवी रोड स्थित एक ऑफिस में लेजाकर दोनों लड़कों को बेल्ट से पीटा। पुलिस ने बताया कि आरोपी उन बच्चों पर “सेक्स करो” कह कर चिल्ला रहा था और वीडियो बना रहा था। Mumbai: 2 kids kidnapped and sexually abused in car for not paying back loan amount
महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़ बीजेपी नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज
लड़के जब घर पहुंचे और अपनी आप बीती मां को बताई। तब जाकर मां ने एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। दोनों की हालत ऐसी है कि पुलिस को उन्हें मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल एलटी मार्ग पुलिस आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है। Mumbai: 2 kids kidnapped and sexually abused in car for not paying back loan amount
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.