इस्माइल शेख
मुंबई- शहर के पूर्वी उपनगर गोवंडी (Govandi) में एक 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप (Gang rape) का मामला सामने आया है। घटना शनिवार सुबह की है। जब युवती काम से वापस अपने घर जा रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में संलिप्त तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है और चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मैटी रोड स्थित एक झुग्गी बस्ती की है। जहां से 19 साल की युवती कुछ ‘कैटरर्स’ के साथ काम करती है और काम पर से लौट रही थी, जिस दौरान यह घटना हुई।
पुलिस ने क्या कहा?
शिवाजी नगर पुलिस थाने (Shivaji Nagar Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक (Senior Police Inspector) अर्जुन रजाने (Arjun Rajane) ने जानकारी देते हुए बताया, कि सुबह के करीब 4.30-5 के दरम्यान, बैगनवाड़ी पुराने बस डिपो से एक 19 वर्षीय युवती अपने घर जा रही थी। आरोपी चार लोग, जिन्हें वह जानती थी, वहाँ थे। उनमें से एक उसे एक खाली झोंपड़ी में ले गया, अन्य तीन उसके पीछे हो लिए। उन सभी ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (Rape) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और तीन की गिरफ्तारी कर चौथे की तलाश कर रही थी बाद में चौथे आरोपी की भी गिरफ्तारी हो गई है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.