Mumbai में किडनैप हुई बच्ची को बेचने की योजना। गिरफ्तार हुए दम्पति। पुलिस ने दो दिनों के भीतर 71 दिवसीय बच्ची को सही सलामत उसके परिवार के हवाले किया। (Maharashtra kidnapping child Crime News Mumbai Police)
इस्माइल शेख
मुंबई- 27 अक्टूबर, मुंबई पुलिस ने दो दिन पहले दक्षिण मुंबई से कथित तौर पर किडनैप करीब दो महीने की बच्ची को बचा लिया है और इस मामले में एक दम्पति को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी। (Mumbai Maharashtra Crime News)
होलसेल बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो रखें इस बात का ध्यान, थोड़ी सी चूक पड़ सकती है भारी
उन्होंने बताया कि आरोपी दम्पति बच्ची को कथित तौर पर बेचना चाहते थे। पुलिस को संदेह है कि दम्पति पूर्व में बच्चों के अपहरण के कई और मामलों में भी संलिप्त हो सकते हैं! उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के एल.टी. मार्ग के फुटपाथ पर रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने मंगलवार को पुलिस से संपर्क किया और शिकायत की उसकी 71 दिनों की बच्ची लापता है। ( Mumbai Kidnapping child)
Mumbai Police का एक्शन
पुलिस आयुक्त विवेक फणसाल्कर ने संवाददाताओं को बताया कि आजाद मैदान पुलिस थाने में शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया और बच्ची की तलाश के लिए आठ टीमें गठित की गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। (Maharashtra kidnapping child)

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई और वडाला इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में 46 वर्षीय एक पुरुष आरोपी बच्ची के साथ दिखा। इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाद में आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से बच्ची को बरामद कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दंपति बच्ची को बेचने की योजना बना रहा था। (Crime News)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai में लूट की साजिश हुई नाकाम, पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार mumbai, News, क्राईम, महाराष्ट्र,